शहीद स्मारक बनाकर 50 फीट उंचा तिरंगा ध्वज फहरा दी श्रद्धांजलि. स्मारक का उदघाटन पूर्व बिरगेडियर करतार सिंह के द्वारा किया गया. कारौला का हर तीसरा ग्रामींण भारतीय सेना में भर्ती हो सेवा कर रहा फतह सिंह उजालापटौदी। 1965 में भारत – पाकिस्तान के बीच युद्ध में शहीद हुए हरपाल सिंह चौहान की पुन्यतिथि पर 55 वर्ष बाद गांव कारौला के ग्रामीणों ने सरकार की आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत शहीदी स्मारक बनाकर एवं 50 फीट उंचा तिरंगा ध्वज फहरा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्मारक का उदघाटन इंडिया एक्स सर्विसमैन चीफ एंव पूर्व बिरगेडियर करतार सिंह ने ध्वजा रोहण के उपरांत स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीद हरपाल सिंह को नमन किया। इस अवसर पर प्रबंधन कमेटी द्वारा देश की आजादी के लिए वीरगति को प्राप्त हुए वीरों की वीरांगनाओं उनके पिता , माता आदि परिजनों के अलावा कराटे कौच एवं एशियन जज शिहान राजू किडवाल सहित समाजिक, खेल, शिक्षा जगत में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्रिगेडियर करतार सिंह , हरियाणा जन चेतना पार्टी वी, के राष्ट्रीय महासचिव अशोक तंवर, कार्यक्रम आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अमित पहलवान आदि वक्ताओं ने कहा कि मां भारती की सीमा पर रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए वीर देश की धरोहर होते है। उनका और उनके परिजनों का सम्मान करना हम सभी देशवासियों का नैतिक कर्तव्य बनता है। 10 सितम्बर 1965 में भारत -पाक युद्ध में अपने प्राणों को न्यौछावर करके मां भारती गोद में सदा के लिए लीन हुए अमर शहीद हरपाल सिंह चौहान की शाहदत को कभी भुलाया नही जा सकता है। ऐसी महान विभूति की जन्म स्थली पर नमन करना अपने आप में गौरव की बात है। सबसे बडी बात बड़ी खुशी की बात तो यह है कि अमर शहिद हरपाल सिंह चौहान के गांव कारौला का हर तीसरा युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर मां भारती की सेवा कर रहा है।इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव यादव, पूर्व जिला पार्षद राव विजय पाल संटी, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव मानसिंह, नगरपालिका हेलीमंडी कृजाटौली के चेयरमैन सुरेश यादव, फर्रुखनगर नपा उपाध्यक्षा जयंती चौधरी, सरपंच विनोद कुमार, देशराज प्रधान खैंटावास, विजय शर्मा पातली, ललीत चौहान जाटौला, सरपंच विनोद कुमार खुर्रमपुर, पूर्व सरपंच सुशील कुमार, बीजेपी जिला युवा अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, उपाध्यक्ष मनीष गुर्जर, पूर्व सरपंच राजसिंह डूमा हरीनगर, मास्टर जीतराम यादव, सतपाल, मास्टर मनोज चौहान , सतबीर सिंह, रोहताश, भागमल, धर्मेद्र यादव मुशैदपुर आदि मौजूद थे। Post navigation स्वस्थ महिला, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र: डॉ जयिता चौधरी प्लाट कागजों में किए अलाट, बीते 11 वर्षों में नहीं दिया कब्जा