पटौदी – आज माननीय विधायक पटौदी श्री सत्य प्रकाश जरावता जी ने मानेसर HSIIDC ऑडिटोरियम में जनता दरबार लगाया जिसमे एसडीएम गुरुग्राम श्रीमती अंकिता चौधरी आईएएस जी, एसडीएम पटौदी श्री प्रदीप जी, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम मानेसर हरिओम अत्री जी, डीटीपी मानेसर गुरुग्राम आर एस भाट जी, एस ई पब्लिक हेल्थ विशाल बंसल जी, डीपीसी कल्पना रंगा जी, डी ई ई ओ गुरुग्राम, जीएम एचएसआईआईडीसी पालीवाल जी, डीटीपी जीएमडीए मनीष यादव जी, डीटीपी एचएसआईआईडीसी रवीश जी, सीएम विंडो गौरव जी, एस आई नगर निगम मानेसर विजय ढाका जी एवं जिले के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे । 140 से ज्यादा शिकायतें आई 60 का समाधान मौके पर ही किया। जिसमें मुख्य समस्या मानेसर का 44 फुटा रोड, लावण्या सोसाइटी वाला रोड, गांव मानेसर खोह नाहरपुर मे पीने का पानी, सीवरेज प्रॉब्लम, घर घर कूड़ा उठाने की समस्या, साफ सफाई की समस्या, एचएसआईआईडीसी जमीन की समस्या, स्ट्रीट लाइट, बिजली से संबंधित समस्या इत्यादि । इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए 4 अक्टूबर तक की समय सीमा विधायक जी के द्वारा निर्धारित की गई । सभी गांव के सरपंचो, सोसाइटियों के प्रधानों एवम् सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगे रखी । Post navigation जिला गुरुग्राम में 08 सितंबर से शुरू होगा सीरो सर्वे धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में होने जा रहे लक्षचंडी महायज्ञ की विस्तृत जानकारी…….