सेक्टर 43 स्थित राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में आयोजित किया गया शिक्षक दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम

गुरुग्राम,05 सितंबर। जिला के सरकारी स्कूलों में अपने उत्कृष्ट सेवा भाव से नामांकन वृद्धि करने वाले शिक्षकों के लिए आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सेक्टर 43 स्थित राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सम्मान के लिए चयनित 34 शिक्षको को विद्यालय शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा लिखित अर्ध सरकारी पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अभिभावकों में सरकारी स्कूलों को लेकर एक अलग धारणा बनी हुई थी लेकिन आपने सेवा भाव व अथक परिश्रम से लोगों के बीच जाकर सरकारी स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता व सुविधाओं को लेकर जो जागरूकता अभियान चलाया है, उसके परिणामस्वरूप पिछले 2 वर्षों में सरकारी स्कूलों में होने वाले दाखिलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।

श्री मीणा ने कहा कि इस कार्य को लक्ष्य तक ले जाने वाले सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। ऐसे शिक्षकों ने अपना पूर्ण योगदान देने के साथ ही अन्य शिक्षको के लिए प्रेरणा के नए मापदंड स्थापित किए है। अपने संबोधन के उपरांत श्री मीणा ने सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अर्ध सरकारी पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले स्कूल प्रमुख व शिक्षक

कक्षा पहली से पांचवी तक सम्मानित होने वाले शिक्षक व स्कूल इस प्रकार हैं – देव कुमार नाहरपुर कासन, रघुनाथ खोड़, युधिष्ठिर खांडसा, कुलदीप कुमारी सुखराली, नीतू कुमारी गर्ल्स स्कूल सुखराली, विजयपाल गर्ल्स स्कूल मानेसर, सोनिका मदान गर्ल्स स्कूल अर्जुन नगर, रीता रानी दौलताबाद, कृष्णा समसपुर, सरोज इंदिरा कॉलोनी, अमित पुलिस लाइन, योगेश कुमार मेवका, विम्मी चड्ढा कन्हई, नीलम डीएलएफ फेज 4, पूनम चंदू, दिलीप कुमार ढाणी शंकर, संतोष कुमारी भोंडसी, राजवीर सिंह चमनपुरा, नरेंद्र सिंह दौला, लाल सिंह बसूंडा तिर्पडी।

कक्षा छठी से आठवीं तक — सुनील कुमार खोड़, कृष्णा कुमारी कासन को सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा छठी से बारहवीं तक सम्मानित होने वाले प्रिंसिपल इस प्रकार हैं— सुरेश कुमार कादीपुर, अंजना ढींगरा चकरपुर, मधुबाला खांडसा, गीता आर्य गुरुग्राम, रेनू बाला मानेसर, चांद सहगल वजीराबाद, धनवंती सराय अलवर्दी, सुमन शर्मा सेक्टर 4/7, अंजू शर्मा कार्टरपुरी, रजनीकांत बसई, अनुराधा शर्मा बादशाहपुर, श्याम राघव भोंडसी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि अहलावत, उप जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला के सभी खंड शिक्षा अधिकारी सहित राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती आशा मिगलानी प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

error: Content is protected !!