— सोशल मीडिया पर कुलभूषण को मिल रहा लोगों का अपार समर्थन, भाजपा को कोस रहे लोग

गुरुग्राम। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान कुलभूषण भारद्वाज को ऑल गुडगांव ऑटो यूनियन ने सम्मानित किया है। शहर के महावीर पार्क चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शहर की समस्त ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने कुलभूषण भारद्वाज को सम्मानित कर उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया। पिछले दिनों कुलभूषण भारद्वाज ने शहर में ऑटो रिक्शा चालकों का समर्थन करते हुए सरकार की ई-रिक्शा प्रणाली पर सवाल खड़े किए थे।

ऑटो रिक्शा चालकों के साथ प्रदर्शन में कुलभूषण ने बाकायदा शिरकत कर उनके पक्ष में आवाज बुलंद की थी तथा उन्हें हर हाल में न्याय देने की पुरजोर मांग रखी थी। जिसके बाद शासन व प्रशासन ने बैकफुट पर आते हुए शहर के ऑटो रिक्शा चालकों की मांग को मान लिया था। संकट की घड़ी में कुलभूषण भारद्वाज से मिले समर्थन के कारण ही ऑटो रिक्शा चालकों को उनका हक मिल पाया था। इसी का आभार व्यक्त करने के लिए रविवार को गुरुग्राम की समस्त ऑटो यूनियनों ने एक सादा कार्यक्रम में कुलभूषण का सम्मान किया। हाल ही में भाजपा से निष्कासित किए जाने पर ऑटो यूनियन कि सैकड़ों पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा गरीब मजलूम और असहायों की आवाज बन चुके कुलभूषण भारद्वाज को भाजपा पार्टी से तो निष्कासित किया जा सकता है लेकिन लोगों के दिलों से नहीं निकाला जा सकता। अन्याय और अत्याचार के खिलाफ कुलभूषण हमेशा से ही मुखर रहे हैं फिर चाहे यह अन्याय या अत्याचार उनकी पार्टी की ओर से ही क्यों न किया गया हो। ऐसे जनप्रिय युवा तुर्क को पार्टी से निष्कासित करना प्रदेश भाजपा के दिवालिया होने का सबूत है।

इस मौके पर कुलभूषण भारद्वाज ने ऑटो यूनियनों के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि वह हमेशा सच के साथ खड़े रहेंगे। उन्हें चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। उनकी पार्टी ने उनमें अन्याय और अत्याचार के खिलाफ जंग लड़ने के संस्कार डाले हैं, सच्चाई का साथ देने का पाठ पढ़ाया है। इससे वह कभी भी डिग नहीं सकते। उन्होंने कहा कि गरीब और मजदूर तबके के साथ वह हमेशा खड़े रहे हैं और खड़े रहेंगे। उन्होंने लोगों से मिल रहे अपार स्नेह के लिए भी आभार जताया। उन्होंने कहा इस शहर ने उन्हें इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है जिसकी कीमत वह कभी नहीं चुका सकते।

इस मौके पर सतवीर प्रधान ऑल गुरुग्राम टेंपो यूनियन, श्याम प्रधान रेलवे रोड, दौलताबाद , सुरेश सैनी प्रधान गुड़गांव गांव, कृष्ण प्रधान एमजी रोड सुखराली, बलजीत, गौतम प्रधान एमजी रोड सिकंदरपुर, मदन प्रधान घटा 55 – 56 रोड, डालचंद प्रधान रामगढ़, धर्म प्रधान नाथूपुर रोड, मुकेश प्रधान खांडसा रोड, संजीत प्रधान मानेसर रोड, सतीश प्रधान वजीराबाद रोड, फूल सिंह प्रधान बादशाहपुर रोड, अशोक प्रधान रामपुरा रोड, राज प्रधान पुराना दिल्ली रोड, सुनील प्रधान नाथूपुर, रविंद्र प्रधान एमजी रोड सुखराली, महावीर प्रधान झाड़सा गांव सहित शहर की सभी ऑटो यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे। 

सोशल मीडिया पर भाजपा को कोस रहे लोग : 

कुलभूषण भारद्वाज को पार्टी से निष्कासित किए जाने के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर भाजपा को कोस रहे हैं। कुलभूषण भारद्वाज की तस्वीरों और कुलभूषण के अब तक किए गए कार्यों की जानकारियों के साथ लोग तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग भाजपा प्रबंधन की जमकर बखिया भी उधेड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि कुलभूषण जैसे इमानदार, निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता के साथ भाजपा ने अन्याय किया है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

लोगों का यहां तक कहना है कि भाजपा कुलभूषण को पार्टी से तो निकाल सकती हैं लेकिन लोगों के दिल से कभी नहीं निकाल पाएगी। कुलभूषण की ओर से सोशल मीडिया पर पिछले दिनों डाली गई पोस्ट का भी हवाला दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भाजपा को कोसने वाले अधिकांश वह लोग हैं जो किसी ना किसी रूप में पार्टी से जुड़े हैं।

error: Content is protected !!