‘‘फाइलें चलती है तो सरकार चलती है, फाइल रूक जाती है तो सरकार रूक जाती है :सुनिए अनिल विज की जुबानी

‘‘मुझे काम करने में ही रेस्ट मिलता है’’- गृह मंत्री
‘‘मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह या मेरी बिमारी की वजह से कोई भी काम रूके’’- अनिल विज
‘‘हमने सारा जीवन लगाया है कि सरकार चलें’’- विज
‘‘तुम्हारी दुआयों से ही मैं जिंदा हूं, वरना मैं तो एक छोटा सा परिंदा हूं- गृह मंत्री

चण्डीगढ, 1 सितंबर- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मुझे काम करने में ही रेस्ट मिलता है और मैंने अस्पताल में भी अपना काम करने की कोशिश की है, चाहे पीजीआई में रहा या मेदांता में रहा क्योंकि मुझे काम करने में ही आराम मिलता है और काम करना ही मेरा जूनुन है’’।

श्री विज ने कहा कि ‘‘मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह या मेरी बिमारी की वजह से कोई भी काम रूके’’। उन्होंने कहा कि ‘‘फाइलें चलती है तो सरकार चलती है, फाइल रूक जाती है तो सरकार रूक जाती है इसलिए फाइलें चलती रहनी चाहिए’’। उन्होंने कहा कि ‘‘हमने सारा जीवन लगाया है कि सरकार चलें, इसलिए कोई भी हालात हों, मैं काम नहीं रोकता’’।

गृह मंत्री ने कहा कि ये कार्यकर्ताओं व लोगों का प्रेम व स्नेह और दुआएं ही हैं, साथ ही पीजीआई के डाक्टरों ने कड़ी मेहनत करके इलाज किया है, ये मिलाजुला असर ही है कि जिस गंभीर अवस्था में मैं भर्ती हुआ था, कुछ भी हो सकता था, लेकिन इतनी गंभीर अवस्था में भी मैं ठीक होकर आया हूं।

श्री विज ने अपनी बात शायराना अंदाज में कहते हुए कहा कि:-

‘‘तुम्हारी दुआयों से ही मैं जिंदा हूं,
वरना मैं तो एक छोटा सा परिंदा हूं।।
कभी ऊंचा उड़ने की ख्वाहिश नहीं रखी मैंने,
चला जाता छोड़कर जनता के काम और न कर पाता, ये सोचकर ही शर्मिंदा हूं।।
मैं तो एक छोटा सा परिंदा हूं’’।।

You May Have Missed

error: Content is protected !!