चण्डीगढ़, 1 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग व जलवायु परिवर्तन के चलते आज पर्यावरण संरक्षण व पानी की बचत समय की आवश्यकता बनता जा रहा है । आने वाली पीढ़ियों के लिए दोनों को हमें इनका संरक्षण कर विरासत के रूप में देना होगा और इस कड़ी में हर किसी को किसी न किसी रूप में अपना योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री आज यहां सामाजिक कार्यकर्ता व लेखिका डाॅ संजीव कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘लोकपुंज‘ का विमोचन करने उपरान्त बोल रहे थे। उन्होंने इन महत्वपूर्ण विषयों पर पुस्तक लिखने के लिए डाॅ संजीव कुमारी प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर डाॅ संजीव कुमारी ने तीन अन्य पुस्तके नामतः तिसाया जोहड़, झडते पते और आशाओं की शिखा भी मुख्यमंत्री को भेंट की। Post navigation ‘‘फाइलें चलती है तो सरकार चलती है, फाइल रूक जाती है तो सरकार रूक जाती है :सुनिए अनिल विज की जुबानी नारनौंद के हर गांव में होगा बस स्टॉप, सिसाय में बनेगा धान खरीद केंद्र – दुष्यंत चौटाला