चरखी दादरी जयवीर फोगाट

 1 सितम्बर, संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर कितलाना टोल पर चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए सांगवान खाप 40 के प्रधान व दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि 5 सितम्बर की मुज्जफरनगर की प्रस्तावित महापंचायत किसान आन्दोलन के लिए विजय गाथा लिखने जा रही हैं और ये इस आंदोलन का टर्निंग प्वाइंट होगी। इसलिए वे सभी खापों, किसान संगठनो व अन्य जनसगंठनो से अपील कर रहे है कि इस महापंचायत में लाखों की संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाएं ताकि केन्द्र सरकार की हठधर्मिता को तोड़ा जा सके।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज केन्द्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग दुखी है और मंहगाई आसमान छु रही है। आए दिन पट्रौल, डीजल व गैस के दाम बढ़ाए जा रहे है। आज भी गैस के 25 रूपये बढ़ाए है। खाद्य तेलों का भाव पिछले 1 वर्ष में 100 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। गरीबों का निवाला छीन कर पूंजिपतियों की जेबे भरी जा रही हैं। गुजरात, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश मं किसान के टमाटर 5 रूपये किलो भी कोई नही ले रहा है। टमाटर उत्पादक बर्बाद हो रहे है केन्द्र सरकार कोई हस्तक्षेप नही कर रही है और कमाने वाले बर्बाद हो रहे है वहीं लूटने वाले मालामाल हो रहे है।कितलाना टोल पर 251वें दिन धरने की अध्यक्षता सांगवान खाप 40 से नरसिंह सांगवान डीपीई, फौगाट खाप से धर्मबीर समसपुर, श्योराण खाप से बिजेन्द्र बेरला, किसान सभा से रणधीर कूंगड, किसान नेता गंगाराम श्योराण, कमल प्रधान महिला नेत्री सरोज श्योराण, रजनी डोहकी, राजबाला कितलाना व संतोष देशवाल ने संयुक्त रूप से की।

इस अवसर पर मास्टर ताराचन्द चरखी, सुरजभान सांगवान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, महीपाल आर्य, सुबेदार सतबीर सिंह, मास्टर कर्ण सिंह, जगदीश हुई, मास्टर सुरेन्द्र व जयप्रकाश गौरीपुर, रामफल देशवाल, आजाद अटेला, सत्यवान कालूवाला, श्रीचन्द, मास्टर अतर सिंह, पोपी महेन्द्र, कुलदीप आदि शामिल थे।