चंडीगढ़, 28 अगस्त   करनाल के बसताड़ा टोल पर आज 28 अगस्त को दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास किसान प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और शहर की तरफ बढ़ने लगे

जब वहां पर तैनात अधिकारियों व पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कुछ किसानों ने उग्र रूप ले लिया तथा पुलिस बल पर पत्थर व कस्सी से हमला कर दिया

जिस पर पुलिस ने नियमानुसार हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से हटाया

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 किसान व 10 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं

7 जून को टोहाना में हुए समझौते में संयुक्त किसान मोर्चा ने लिखित रूप से या आश्वासन दिया था कि भविष्य में वह किसी भी प्रदर्शन के दौरान उग्र रूप धारण नहीं करेंगे

लेकिन इसके बाद भी कई बार इस समझौते का उल्लंघन प्रदर्शन के दौरान किया गया है

लेकिन जब ऐसी स्थिति आती है तो पुलिस को लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए कदम उठाना पड़ता है

error: Content is protected !!