लाठी-गोली के दम पर किसान आंदोलन को तोड़ना चाहती है सरकार।

गुरुग्राम। दिनांक 28.08.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज धरनास्थल पर किसानों की मीटिंग हुई और उसमें करनाल में बसताडा टोल पर किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज की कड़ी निंदा का प्रस्ताव पास किया गया।उन्होंने कहा कि आज पुलिस ने करनाल में बसताडा टोल पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।उन्होंने बताया कि लाठीचार्ज में कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि बताया कि आज किसान आंदोलन को 275 दिन हो गए हैं और किसानों का आंदोलन पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक है।उन्होने कहा कि सरकार ने जो तीन काले क़ानून जनता पर ज़बरदस्ती थोपे है उनके विरोध में किसानों का आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के शांतिपूर्वक आन्दोलन से घबरा गई है और अब आंदोलन को लाठी- गोली के दम पर तोड़ना चाहती है।उन्होंने कहा कि सरकार अलोकतांत्रिक तरीक़े अपना रही है लेकिन किसानों का आंदोलन शांतिपूर्वक है और जब तक किसानों की माँगें मानी नहीं जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

आज धरने पर शामिल होने वालों मे जयप्रकाश रेढू,रमेश दलाल,पंजाब सिंह,बलवान सिंह दहिया,तारीफ सिंह गुलिया,तेजराम यादव,योगेश्वर दलिया, रिटायर्ड कमांडेंट सत्यवीर सिंह,तनवीर अहमद,फूल कुमार,मनोज झाड़सा,नवनीत रोजखेड़ा,अमित पंवार,मनीष मक्कड़,आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

error: Content is protected !!