रमेश गोयत पंचकूला, 27 अगस्त। हरियाणा राज्य में अब विद्यार्थी कॉलेजों में स्रातक कक्षाओं में दाखिले के लिए 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने बताया कि बीए., बीकॉम, बीएससी, बीसीए कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी आनलाइन एडमिशन पोर्टर पर 2 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका में कई नये कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें बी.कॉम. आॅनर्स, पीजी डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मार्केटिंग व पीजीडीसीए शामिल हैं जबकि बीसीए की सीटें 20 से बढा कर 40 कर दी गई हैं। Post navigation पंचकूला और आसपास का क्षेत्र बना फार्मा कंपनियों का हब: नवीन सुतेरी हिंसा को अंहिसा और घृणा का प्यार से जीतो-कुलभूषण गोयल