मेडिसन निर्माताओं और फ्रेंचाइजी की पंजाब एंड सिंध बैंक के बीच हुई मीटिंग

रमेश गोयत

पंचकूला, 27 अगस्त। यूनाइटेड फार्मा एसोसिएशन नॉर्थ रीजन और पंजाब एंड सिंध बैंक की बिजनेस मीट पंचकूला केसी क्रॉस होटल में मेडिसन निर्माताओं और फ्रेंचाइजी कंपनी के बीच एक मीटिंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे को एक दूसरे के विचार साझा किए। पंजाब एंड सिंध बैंक को समझा और अपनी में इसका समावेश किया। उन्होंने अपनी योजनाओं को सबसे कार्यक्रम में पंजाब और सिंध बैंक की ओर से नावे सिंह, पदम जोत कोर, दर्पण अग्रवाल, कमला देवी अंकित रावत फलक, सिमरन आदि ने अपनी सेवाओं विस्तार से वर्णन किया। इस प्रोग्राम में लगभग 50 के करीब फार्मा कंपनियों ने भाग लिया।

इस मौके पर फार्म एसोसिएशन के सेक्रेटरी नवीन सुतेरी ने बताया की बैंक फार्मा कंपनियों की हर संभव सहायता करने को तैयार है। चेयरमैन रोहतास ने बताया की पंचकूला और आसपास का क्षेत्र फार्मा कंपनियों का हब बन चुका है। यहां से देश, विदेश में दवाई भेजी जाती है। एसोसिएशन की ओर से प्रसिद्ध दवा निर्माताओं और व्यापारियों ने भी भाग लिया। जिसमें से प्रमुख रोहतास हेल्थ काइंड फार्मा, नवीन सुतेरी वेलनक्स बायो, सुरेंद्र राठी फार्माकौन लाइफसाइंसेज, जतिदर सारदा बायोपोलिश, अमित विबड्रग, चंद्रमोहन भल्ला एलजे फार्मास्यूटिकल, सौरव फार्लेक, सुभाष गोयल एचएन केयर, कृटीकोस, मेडवक, सीनेट फार्मा, मोनार्क, हरीश, रेपिड ने भाग लिया।