हादसे में लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए बोतलें गायब कर दीं. यह पता नहीं चल पाया कि कितनी शराब की बोतलें गायब हैं.

हांसी हरियाणा के हिसार-दिल्ली नेशनल हाइवे पर सैनीपुरा पुल के समीप देसी शराब से भरी एक गाड़ी पलट गई. घटनास्थल पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक काफी संख्या में लोग शराब की बोतलें उठाकर ले जा चुके थे. पलटने के बाद गाड़ी दो हिस्सों में टूट गई और एक हिस्सा काफी दूर जा गिरा. गाड़ी में भरी शराब की पेटियां सड़क किनारे बिखर गई और शराब लूटने की होड़ मच गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गुरुवार को शाम 4 बजे गाड़ी पलट गई. बताया जा रहा है कि शराब की गाड़ी के पीछे एक गाड़ी और लगी हुई थी. सूचना मिलने के बाद सिसाय पुलिस चौकी में तैनात सब-इंस्पेक्टर सतबीर सिंह मौके पर पहुंचे गए और बिखरी शराब की बोतलों को लोगों की मदद से उठवाया. सीआईए (वन) इंचार्ज दलवीर सिंह ने बताया कि वो जांच कर रहे हैं कि यह शराब किसकी थी और कहां ले जाई जा रही थी और गाड़ी के चालक का भी पता लगाया जा रहा है.

बता दें कि हादसे में लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए बोतलें गायब कर दीं. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि कितनी शराब की बोतलें गायब हैं, लेकिन एक बात तय है कि हादसे के बाद लोगों की पौ बारह जरूर हो गई.

error: Content is protected !!