गुरुग्राम, 26-8-2021 – विगत 24 अगस्त को देर रात्रि लगभग 2:00 से 3:00 बजे विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षक गौ तस्करों से गायों को छुड़ाने के लिए उनका पीछा कर रहे थे। इस घटना में गौ तस्करों ने गौ रक्षकों की गाड़ियों की तरफ फायरिंग आरंभ कर दी जिससे बचने के चक्कर में गाड़ी का भीषण हादसा हो गया। गौ रक्षा दल के तीन कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई है वे मेडिसिटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। गौ तस्करों के खिलाफ आज गुरुग्राम में देवीलाल स्टेडियम से सचिवालय तक हजारों की संख्या में गौ भक्तों द्वारा प्रदर्शन किया गया। एक गो रक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है।पंजाब, राजस्थान तथा पूरे हरियाणा से आए हुए गो भक्तों ने हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए कानून को अमलीजामा न पहनाए जाने के विरोध में नारे लगाए। बहुत बड़ी की संख्या में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा दल, बजरंग दल तथा अन्य दलों के भी कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन में शामिल हुए। तस्करों की मनमानी और आतंक के खिलाफ रोष प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय एवं प्रांतीय तथा जिले के अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें रासबिहारी धर्माचार्य संपर्क प्रमुख केंद्रीय मंत्री, हरियाणा प्रांत अध्यक्ष, रमेश गुप्ता, प्रेम शंकर (प्रांत संगठन मंत्री), महावीर भरद्वाज (प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख), ईश्वर मित्तल (गौ सेवा प्रमुख), अनुराग कुलश्रेष्ठ (प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख), थानमल शर्मा (धर्माचार्य संपर्क प्रमुख), शिक्षाविद डॉ. ब्रिजेश कुंटल (सह प्रांत संपर्क प्रमुख), अभिषेक गौर(संयोजक, बजरंग दल जिला गुरुग्राम ) मोनू मानेसर (संयोजक, बजरंग दल जिला मानेसर), अजीत सिंह (जिला अध्यक्ष गुरुग्राम), देवेंद्र राव (जिला अध्यक्ष मानेसर), यशवंत शेखावत (जिला सह मंत्री गुरुग्राम), भारतभूषण (प्रान्त सह संयोजक बजरंग दल), आचार्य योगेंद्र (अध्यक्ष गौ रक्षा दल हरियाणा), आचार्य आजाद (उपाध्यक्ष), नरेंद्र पहाड़ी पटौदी, एडवोकेट एवं पूर्व प्रधान कुलभूषण आदि सम्मिलित हुए! मोनू मानेसर मैं इस घटना पर अत्यंत रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भी अधिकारी गौ रक्षा के लिए लगाए गए हैं वह नाकाफी है, जिससे की गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं! गौ रक्षा की सुरक्षा का प्रबंध हरियाणा सरकार को करना चाहिए हम अपनी गौ माता के लिए रात दिन कार्य कर रही है और जब हमारे साथ ऐसी घटना हो जाती है तो हम वेदना होती है कि हमारी सरकार होकर भी हमें सहायता प्रदान नहीं करती। उपायुक्त तथा पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा हमारे संगठन के शीर्ष प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया और जो भी घायल एवं जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे गौ रक्षकों का पूरा खर्च हरियाणा सरकार वाहन करे। कॉउ प्रोटक्शन एक्ट का सख्ती से अनुपालन हो एवं पुलिस एवं संबंधित अधिकारी इस पर गंभीरता से कार्य करें तथा गौ तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास करें। Post navigation गुरुग्राम में आज 84 टीकाकरण केन्द्रों पर 17 हजार 463 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन को नवाजा गया भारत श्री अवार्ड से