हिसार, 23.08.2021 – बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मॉनसूनी हवायों की सक्रियता बढ़ने से हरियाणा राज्य में 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान राज्य के उत्तर व दक्षिण क्षेत्रों के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई परन्तु राज्य के पाश्चिमी जिलों में बादलवाई व कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम पूर्वानुमान:–
मॉनसून की टर्फ रेखा अब बीकानेर, भिवानी, दिल्ली, बरेली, गोरखपुर, दरभंगा, उत्तर पूर्व आसाम तक बनी हुई है जिसका पाश्चिमी छोर अगले 24 घण्टों में हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने की संभावना को देखते हुए राज्य में मॉनसूनी हवाएँ थोड़ी कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की सिथति अगले चार दिनों तक बनने की संभावना बन रही है जिससे हरियाणा राज्य में मौसम 27 अगस्त तक आमतौर पर परिवर्तनशील रहने, बीच- बीच में आंशिक बादल तथा हल्की गति से पाश्चिमी हवाएँ चलने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के उत्तरी क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है।

error: Content is protected !!