ज्ञापन में भाजपा शासन के दौरान लीक हुए भर्ती पेपरों का सिलसिलेवार दिया ब्यौरा ज्ञापन द्वारा कमीशन ऑफ इंक्वायरी एक्ट,1952 के तहत आयोग बनाकर जांच करवाने की मांग की भाजपा प्रदेश में सबसे बेईमान और भ्रष्ट लोगों की पार्टी: अभय सिंह चौटाला चंडीगढ़, 17 अगस्त: बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक जैसे जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मंगलवार को इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की। इनेलो प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से मिल कर जनहित से जुड़े मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पिछले छह सालों में हुए सभी पेपर लीक मामलों की गंभीरता और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कमीशन ऑफ इंक्वायरी एक्ट,1952 के तहत आयोग बनाकर जांच करवाने की मंाग की गई। ज्ञापन में भाजपा शासन के दौरान लीक हुए भर्ती पेपरों का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया जिसमें पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा, बी. फार्मेसी परीक्षा, एक्साईज इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, क्लर्क भर्ती परीक्षा, ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट परीक्षा, केन्द्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा, हरियाणा शिक्षा बोर्ड की हिन्दी व अंग्रेजी परीक्षा, हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, असिस्टैंट प्रोफेसर कॉलेज काडर भर्ती परीक्षा, एन.ई.ई.टी परीक्षा, एचसीएस (ज्यूडिशियल) परीक्षा, नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा और एचटेट भर्ती परीक्षा शामिल हैं जिन्हे लीक कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया। इनेलो नेेता ने कहा कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली भाजपा प्रदेश में सबसे बेईमान और भ्रष्ट लोगों की पार्टी के रूप में बन कर उभरी है। प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के नाम पर सिर्फ झूठे वायदे किए गए हैं। भाजपा के छह साल के शासनकाल में एक दर्जन से ज्यादा पेपर लीक घोटाले हुए हैं जिसमें करोड़ों रूपए लोगों से लूटे गए। दिखावे के लिए एक बार आयोग के चेयरमैन को सस्पेंड किया गया था जिन्हें कुछ समय बाद बहाल कर दिया गया और चार बेकसूर कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। पत्रकारों द्वारा किसानों के मुद्दों पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा से मिली हुई है और भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज से आज पश्चिमी कमान के मेजर जनरल व कर्नल ने की मुलाकात एजेएल प्लॉट मामला–हाईकोर्ट में स्टे के चलते सीबीआई कोर्ट मेें नही हुई सुनवाई