किसानों ने किसान मज़दूर स्वतंत्रता संग्राम दिवस के रूप में मनाया स्वतंत्रता दिवस। किसानों ने धरना स्थल पर किया ध्वजारोहण। धरनास्थल पर ध्वजारोहण के बाद हुआ राष्ट्रगान। किसान नेत्री एवं फ़िल्म एक्ट्रेस सोनिया मान ने किसान धरने पर आकर किया किसानों का समर्थन। गुरुग्राम। दिनांक 15.08.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसानों ने धरना स्थल पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया।उन्होंने बताया कि किसानों ने स्वतंत्रता दिवस को किसान मज़दूर स्वतंत्रता संग्राम दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर धरना स्थल पर किसान नेत्री सोनिया मान,किसान नेता रामपाल जाट तथा किसान फूल कुमार ने सभी किसानों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया।धरना स्थल पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर किसानों ने जय हिंद,भारत माता की जय तथा वंदेमातरम के नारे लगाए।मंच का संचालन जयप्रकाश रेढू ने किया। इस अवसर पर किसान नेत्री एवं फ़िल्म एक्ट्रेस सोनिया मानने संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार ने जो क़ानून बनाए हैं वह कॉर्पोरेट के हित के हैं और ये जो आंदोलन है यह कॉर्पोरेट से किसान मज़दूर की आज़ादी की लड़ाई है।जिस किसान वर्ग ने देश की आजादी के लिए सबसे बड़ी भूमिका निभाई और आज भी जिस किसान मजदूर के बच्चे बॉर्डर पर अपने देश की रक्षा कर रहे हैं जिसकी वजह से हम सब चैन की नींद सोते हैं।सरकार किसान मज़दूर और ग़रीब आदमी के शोषण के क़ानून बना रही है और किसान मज़दूर ग़रीब आदमी के शोषण की क़ीमत पर पूंजीपतियों कॉर्पोरेट को लाभ पहुँचाना चाहती है।आज किसानो को पूंजीपतियों से आजादी दिलवाने के लिए हम सभी देशवासियों का भी फर्ज बनता है कि सभी किसानो के साथ आए और इस तानाशाही सरकार से उनको आजादी दिलवाए। इस अवसर पर किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि किसान नौ महीने से धड़कनों पर बैठे हुए हैं सत्याग्रह आंदोलन भी चलायमान लैटिन सरकार हर धर्म में तो अपनाए हुए हैं। इस अवसर पर किसान नेत्री सुदेश रेढू कंडेला ने कहा कि इस आजाद देश में किसान मजदूर का सारा परिवार दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा है हम सब देख रहे हैं कैसे हमारे बुजुर्ग माताएं बहने सड़कों पर अपने हक की लड़ाई के लिए अपनी शहादते दे रहे हैं और जब कड़कती सर्दी में बरसात, आंधी और तूफान में और अब गर्मी में हमारे बुजुर्गों को वहां देखते हैं तो आंखों में आंसू आते हैं अगर आज भी हम लोग नहीं जागे तो कल को अपनी सब की बारी है क्योंकि यह हुक्मरान पूरे देश को बेच रहे हैं और पूरे देश पर पूंजीपतियों कॉर्पोरेट का क़ब्ज़ा हो जाएगा और आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के प्रधान अभय सिंह दायमा,बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा के सदस्य प्रवेश यादव,अनिल पंवार,ऊषा सरोहा,देविका सिवाच,विजय यादव,डॉक्टर सारिका वर्मा तथा अन्य ने भी अपने विचार रखे। किसान बचेगा तो देश बचेगा!आओ मिलकर देश को बचाएं! आज स्वतंत्रता दिवस पर शामिल होने वालों मे तारीफ़ सिंह गुलिया,बलवान सिंह दहिया,होशियार सिंह भाटी एडवोकेट,नवनीत रोजखेड़ा,योगेश्वर दहिया,जसबीर सिंह ठाकरान,ईश्वर सिंह पातली,सतबीर सिंह किलहोड़,महावीर हुड्डा,उम्मेद सिंह दहिया,मनोज शयोराण,धरमपाल सरपंच,पंजाब सिंह,अमित पंवार,रविंदर माथुर,लखपत जाँघू,सत्यदेव माँझी,एसके गांधी,तनवीर अहमद,मनीष मक्कड़,मनोज झाड़सा,अंकित,भानु,दूरगेश,सुशीला कटारिया,अक्षय चौधरी एडवोकेट,अभिषेक चौधरी एडवोकेट,आकाश चौधरी,भूपेंदर किलहोड़,परविंदर कटारिया, संजय सैन,योगेन्द्र सिंह समसपुर,श्रवण कुमार,कमल पहलवान,बलजीतसिंह सहरावत,ब्रह्मप्रकाश राठी,मनोज खांडसा तथा अन्य सैकड़ों व्यक्ति शामिल थे। Post navigation कामकाजी महिला आवास में मनाया स्वतंत्रता दिवस जिला में सोमवार को 07 केन्द्रों पर कॉवेक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी