संस्कार भारती, पंचकूला : देश भक्ति के रंग –होनहारों के संग

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव मनाया

रमेश गोयत

पंचकूला। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती, पंचकूला’ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विकास परिषद भवन, सेक्टर-12 ए, पंचकूला में ‘स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव’  में मुख्य अतिथि  रणधीर सिंह सेठी, ग्रुप  कैप्टन (सेवा निवृत्त) तथा विशिष्ट अतिथि  राजेश कंवर कर्नल (सेवा निवृत्त) के सानिध्य में “देश भक्ति के रंग — होनहारों के संग” समारोह में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

 महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ध्येय गीत के साथ किया गया।  आश्वि प्राजीथ ने गणेश वंदना से कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया। इस समारोह में भवन विद्यालय, डी०सी० मॉडल  सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दून स्कूल, सार्थक स्कूल तथा ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल के 25 बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत समूह नृत्य, वीर रस की कविताओं, गीतों, वीर शहीद बलिदानियों की वीर गाथाओं की प्रस्तुति देकर अपने हुनर से सभी का मन मोह लिया। सभी बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समारोह में चार चाँद लगा दिए।

 ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल की बच्ची वान्या शर्मा  ने यह गीत अपनी मधुर आवाज में गाकर ( ‘ऐ मेरे वतन के लोगो, जरा आंख में भर लो पानी’) सभी हृदय भाव विभोर कर दिया तो दूसरी तरफ आदिल धीमान ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ जैसे सदाबहार और देशप्रेम की महक लिए गीत प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरीं। सभी बच्चे बड़े ही उत्साहित नज़र आ रहे थे। मुख्य अतिथि: ग्रुप  कैप्टन (सेवा निवृत्त) रणधीर सिंह सेठी ने बच्चों में देश के प्रति देशप्रेम व देशभक्ति का जज़्बा देखकर उनके उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ‘हमारे यही बच्चे हमारे देश का भविष्य जो आगे चलकर अपने देश की पहचान बन एक नई दिशा प्रदान करेंगे।’ विशिष्ट अतिथि कर्नल (सेवा निवृत्त) राजेश कंवर जी ने संस्कार भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘ संस्कार भारती संस्था संस्कारों का मंच है,जो देश की नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व देशप्रेम की प्रेरणा देती है तथा कला, संगीत, नृत्य, रंगोली, साहित्य व नाटक इत्यादि रँगारंग कार्यक्रमो का आयोजन करती रहती है।

 समारोह में उपस्थित दोनों अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनकी खूब प्रशंसा की तथा संस्कार भारती, हरियाणा के सह उत्तर क्षेत्र प्रमुख नवीन शर्मा ने भी बच्चों की बहुत तारीफ़ की तथा आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया। डॉ० प्रतिभा ‘माही’ (साहित्य विधा प्रमुख) के संकलन तथा  आभा साहनी (सह-साहित्य विधा प्रमुख) के संचालन से यह समारोह सम्पन्न हुआ।  

 इस समारोह की सफलता का पूरा श्रेय  सतीश अवस्थी (मंत्री) तथा  उपस्थित उनकी पूरी टीम  वेद प्रकाश गोयल, ल जोगिंदर अग्रवाल,  अनिल गुप्ता,  सुरेश कुमार,  राजेश सिवाच,  भारती शर्मा,  पूनम गोयल,  मीनू अलावदी, दीपक गोयल,  योगेश अरोड़ा तथा  अनुपम गोयल को जाता है। कार्यक्रम का समापनचंद्रशेखर द्वारा वंदे मातरम गीत से आहूति देकर किया गया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!