हांसी में हजारो लोग तिरगा झण्डा यात्रा में शामिल हुए

शहीद स्मारक पर शहीदों की जीवनी लिखी जाएगी : एमएलए विनोद भयाणा 
 तिरगा झण्डा  यात्रा में महिलाए भी काफी संख्या में जोश के साथ देश भक्ति गीतों के साथ गुणगान किया 

हांसी ,14  अगस्त । मनमोहन  शर्मा

आजादी के 75 वे उत्सव पर हांसी शहर में  स्वतंत्रता संगाम आन्दोलन में यहां के शहीदों ने बड़चढं कर भाग लिया । शहीद लाला हुकम चन्द शर्मा व मुनीर बेग को आज भी उन्हे याद किया जाता हैं  । 

शहीदों की सम्मान में को तिरगा यात्रा को लेकर स्थानीय एसडी महिला महा विद्यालय के सभागार शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से लोग विशेषतौर युवा तिरगा झण्डा उठाए भारत माता की जय के नारे लगा रहे थें । तिरगा यात्रा के संयोजक एमएलए विनोद भयाणा व उनके पुत्र साहिल भयाणा ,दैनश भुटानी , जगदीश भाटिया ने मंच से लोगों को शहीदों की याद में यहां पर पहुँचने पर लोगों का आभार जताया ।कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व शहीद सुरेन्द्र व मुख्य मंत्री के  छोटे भाई स्वः गुलशन खट्टर    के निधन पर दो मिनट को मौन रखा गया  ।तिरगा यात्रा में प्रशासन की ओर सुरक्षा का कड़ा प्रबन्ध था ।

मंच पर  भूपेन्द्र वीर चक्र ,धर्मवीर रेतरिया , अशोक कौनिजया ,वीना चौधरी ,नेहा धवन एडवोकेट ,सुशील कोशिष्क प्रवीण बंसल   ,अशोक सैनी सुरजीत सिंह ,अनिल बंसल ,रिकु सैनी ,नवीन ठाकुर ,राजीव शर्मा ,प्रवीण पोपली ,राजपाल यादव ,मनजीत जागड़ा  , तनूज खुराना ,मदनलाल सेठी  ,कमल शास्त्री ,नवीन कोशिष्क ,अशोक ढालिया ,अरूण आर्य ,वीरेन्द्र वर्मा  ,गायत्री यादव ,मजू  टुटेजा  के अलावा काफी संख्या में महिलाए भी तिरगा झण्डा उठाए नारे लगा रही थी । 

 तिरगा  यात्रा  शहीद भगत सिंह पार्क ,गीता भवन रोड़ ,पुराना बस अड्डा ,बड़सी गेट ,चौपटा बाजार ,सदर बाजार ,बजरिया चौक व लाल सड़क शहीद स्मास्क पर पहुँचकर कर शहीदों को नमन व पुष्प चढ़ाए ।विधायक विनोद भयाणा ने घोषणा कि शहीद स्मारक पर हांसी के शहीदों की जीवनी लिखी जाएगी ताकि आने वाली पौध का पता चल सके कि 1857 गदर में अग्रेजों ने उनके खिलाफ लड़ने वालों पर गिरड़ी चलाकर उनके लाल खून से  आज भी याद दिलाती है ।  इस मौके पर राज्यसभा के सदस्य डाक्टर डीपी  वत्स ,हिसार के विधायक डाक्टर कमल गुप्ता व जीन्द के विधायक डाक्टर कृष्ण मिड्डा ने भी शहीदों को याद किया  । उन्होने लोगों से मेरे रग के बसंती चोला देश भक्ति के पीछे ताली बजाने का आह्वान किया ।हांसी की सड़कों पर तिरगा झण्डा के साथ दुकानदारो ने उनका फुल मालाए व जलपान का विशेष व्यवस्था की हुई ।

उल्लेखनीय है  हांसी शहर में पूर्व विधायक स्वः अमीर चन्द मक्कड़ के प्रयासों से स्मारक बनाया गया मगर 40 वर्ष पहले इस स्मारक पर शहीदों की जीवनी लिखने की घोषणा हुई । मगर आज तक पूरी नही हुई ।आज विधायक विनोद भयाणा ने जल्द शहीद स्मारक पर जीवनी लिखी जाएगी । इसबारे में जिला महामंत्री धर्मवीर रेतरिया के यह मामला संज्ञान में आया तो उन्होने विधायक से बात करके यह घोषणा करवाई है ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!