बुधवार को एक दर्जन गांवों में पहुंच किया शहीद और शहीद परिवारों का सम्मान,
पटौदी क्षेत्र के शहीदों के मान सम्मान में नहीं रहेगी किसी भी प्रकार की कमी.
अन्न उत्पादन और देश की सुरक्षा में सबसे आगे हरियाणा के किसान-जवान

फतह सिंह उजाला

पटौदी। एक अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मनाए जा रहे शहीद सम्मान पखवाड़ा के तहत 8 अगस्त रविवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । इस यात्रा के समापन होने के बाद कथित रूप से शहीदों की अनदेखी का का मामला भी एकाएक सुर्खियां बन गया ।

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शहीद सम्मान पखवाड़ा के तहत बुधवार को पटौदी के एमएलए और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता एक दर्जन शहीदों के स्मारक पर पहुंचे वहां शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया । इस मौके पर उनके साथ में जिला पार्षद भूपेंद्र पड़ासोली, युवा भाजपा नेता शमशेर छिल्लरकी, सीएम विंडो के शिकायत निवारण अधिकारी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दलीप छिल्लरकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण लाल माजरा, धर्मेंद्र यादव , सुंदर लाल यादव , प्रदीप सरपंच, दयाराम नौरंगपुर सहित अन्य समर्थक और कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

इस मौके पर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की देश की सेना में सबसे अधिक हिस्सेदारी है । संपूर्ण हरियाणा की बात की जाए तो थल सेना, वायु सेना और जल सेना के साथ-साथ अन्य सुरक्षा बालों में भी हरियाणा के ही जवान सबसे आगे मिलते हैं । उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक शहीद सम्मान पखवाड़ा आजादी के बाद पहली बार मनाया जा रहा है । दक्षिणी हरियाणा में अहीरवाल और अहीरवाल में ही पटौदी क्षेत्र के जांबाज अपनी शहादत देने के मामले में सबसे आगे रहे हैं । उन्होंने कहा देश की सीमा पर जवान और खेत खलिहान में किसान इन दोनों का हम सभी को सम्मान करना चाहिए । तमाम प्रकार के सुरक्षाबलों में खेत में काम करने वाले किसानों के ही जांबाज बेटे सबसे आगे मिलते हैं। देश की सेवा सुरक्षा और सीमा पर दुश्मन को ललकारने के साथ-साथ टक्कर देने के मामले में भारत के सैनिक आज दुनिया में सर्वश्रेष्ठ सैनिक योद्धा साबित हो रहे हैं ।

बुधवार को एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता पचगांव, बिलासपुर, पथरेड़ी, मऊ, लोकरी, लोकरा, बस्तपुर ,तेल पुरी, दौलताबाद, बपास, पहाड़ी और शेरपुर गांव में पहुंचे । इन गांवों में पहुंचकर शहीद स्मारक पर शहीद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों के परिजनों का मान सम्मान कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया । इसी मौके पर कई गांवों में आजाद हिंद फौज के सैनिकों का भी उनके द्वारा मान सम्मान किया गया। बुधवार को शहीदों के सम्मान के लिए विभिन्न गांवों में पहुंचने पर शहीदों के परिजनों सहित ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तरफ ध्यान आकर्षित किया। इस पर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि पटौदी क्षेत्र में जितने भी शहीद स्मारक बने हुए हैं, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि शहीद स्मारक पर सौदर्यकरण के साथ-साथ रोशनी की व्यवस्था हो तथा अन्य प्रकार की जो भी कमी मेहसूस हो उसे अविलंब दूर किया जाए । शहीद वास्तव में हम सभी के लिए गर्व और गौरव सहित प्रेरणा के स्रोत हैं । शहीद प्रतिमाओं को देखकर युवाओं को सेना में भर्ती होने की प्रेरणा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा शहीद सम्मान का यह अभियान 14 अगस्त तक इसी प्रकार से जारी रहेगा।

error: Content is protected !!