महाभारतकालीन स्थाणु महादेव मन्दिर में नाग पंचमी पर होगा सवा लाख पार्थिव शिव लिंगों का पूजन।

काल सर्पयोग और पितर शांति के प्रयोजन होंगे सिद्ध

कुरुक्षेत्र , हरियाणा प्रभारी वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक :- महाभारतकालीन श्री स्थानेश्वर महादेव मन्दिर में नाग पंचमी के उपलक्ष्य में 13 अगस्त शुक्रवार को विशेष महा पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस पूजन के लिए सवा लाख पार्थिव शिवलिंग स्थापित किए गए हैं। इस महा पूजन के जरिए कालसर्प योग से लेकर पितर शांति तक कई महत्वपूर्ण प्रयोजन सिद्ध होंगे। श्री स्थानेश्वर महादेव मन्दिर के महंत बंशीपुरी जी महाराज ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से आकर श्रद्धालु इस सवा लाख पार्थिव शिवलिंग के महा पूजन में पुण्य के भागी बनेंगे। इसके लिए श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि श्रावण मास में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत यह महा पूजन और अनुष्ठान करवाए जा रहे हैं। बंशीपुरी जी महाराज ने बताया कि इस पार्थिव महा पूजन को महामृत्युंजय प्रयोग भी माना जाता है। इससे रोग और संताप का नाश होता है। पार्थिव शिवलिंग महा पूजन से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

यज्ञ आचार्य पंडित जयपाल शास्त्री ने बताया कि नाग पंचमी के मौके पर इस महा पूजन का विशेष विधान है और श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर में पूजन करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि यह महापूजन महंत बंशी पुरी जी महाराज के सान्निध्य में होगा। इस सबन्ध में आयोजित बैठक में व्यवस्थापक स्वामी रोशन पुरी , स्वामी रंग नाथ पुरी, स्वामी लक्ष्मी नारायण पुरी, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक व पंडित अभिषेक कुश भी मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!