डीएसपी राजेश बावल से विशेष रूप से पहुंचे पौधारोपण करने.
अतीत में पटौदी थाना के एस एच ओ रह चुके हैं राजेश कुमार.
पर्यावरण और प्रकृति प्रेमी पुलिस अधिकारी हैं राजेश कुमार

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
मानसून पौधारोपण के लिए सबसे अनुकूल मौसम होता है । हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधारोपण के समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए जो भी पौधे लगाएं, वह पर्यावरण और स्वास्थ्य के अनुकूल ही होने चाहिए । यह भी प्रयास किया जाना चाहिए कि औषधीय पौधे भी लगाए जाए । पौधे लगाना मात्र ही हमारा लक्ष्य नहीं , पौधे लगाकर इन का पालन पोषण कर वृक्ष बनने तक देखभाल भी करनी चाहिए । यह बात डीएसपी राजेश कुमार के द्वारा कहीं गई । डीएसपी राजेश कुमार बावल से विशेष रूप से पटौदी क्षेत्र में विनोद यादव के अनुरोध पर पौधारोपण करने के लिए पहुंचे थे । पौधारोपण करते हुए राजेश कुमार ने यह बात कही।

राजेश कुमार अतीत में पटौदी थाना में बतौर एसएचओ अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं। राजेश कुमार की छवि पर्यावरण और प्रकृति प्रेमी पुलिस अधिकारी के रूप में रही है। अपने कार्यकाल के दौरान जिला मुख्यालय गुरुग्राम और फरीदाबाद में उनके द्वारा किए गए कार्यों कि पुलिस विभाग के द्वारा भी विशेष रूप से सराहना की जाती रही है । पौधारोपण के दौरान पटौदी के ही जाने.माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र यादव, पटौदी पालिका पार्षद मुनफेद अली के अलावा नंबरदार मुकीम, विजेंद्र यादव , भूरु, महेश, कुलदीप जनौला , मुस्ताक अहमद, फूल सिंह व अन्य के द्वारा भी विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए ।

पुलिस अधिकारी डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कोरोना जैसी महामारी के दौरान ही प्राणवायु ऑक्सीजन की जरूरत सहित इसके महत्व के बारे में सभी को अच्छी तरह से पता चल चुका है । पृथ्वी पर हरे भरे पेड़ पौधे ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने का एकमात्र प्राकृतिक स्रोत है । पीपल, तुलसी, बड़ जैसे पौधे अधिकांश समय ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं । तुलसी का पौधा सामान्य या ओसत ऊंचाई और चौड़ाई तक बड़ा होने पर अपने आसपास के पांच से 7 किलोमीटर के दायरे में पर्यावरण को शुद्ध रखने की क्षमता रखता है । वही तुलसी जहां देव दर्शन और देव पूजन में उपयोग की जाती है , वही तुलसी औषधीय पौधा भी है । इसी प्रकार से और भी अनेक पौधे बहु उपयोगी साबित हो रहे हैं । उन्होंने कहा हम सभी को जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी वृक्ष बनने तक अवश्य देखभाल करनी चाहिए । हरे भरे पेड़ पौधे जहां गर्मी में राहत प्रदान करते हैं वही पक्षियों के लिए भी बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं।

इसी मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र यादव ने कहा स्वस्थ रहने के लिए और शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधों के महत्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें विभिन्न प्रकार के फलो ंके बीज और गुठली को बेकार नहीं फैंक कर, एक स्थान पर एकत्रित रखना चाहिये औैर बरसात होेनेया मसनसून के समय ऐसे बीज-गुठली को किसी भ्ी खुले सथान या जंगली इलाके में डालना अधिक उपयोगी हो सकता है।  डॉ यादव ने भी अधिक से अधिक लगाने का आव्हान किया है।

error: Content is protected !!