समान काम-समान वेतन, लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन. आउटसोर्स पालिका कर्मचारियों को 3 माह से नहीं वेतन का भुगतान वेतन से काटी ईपीएफ और ईएसआई रकम खाते में भुगतान की मांग फतह सिंह उजालापटौदी । सोमवार को हेलीमंडी नगर पालिका प्रशासन के द्वारा 3 करोड से अधिक लागत वाले अपने भव्य और आलीशान ऑफिस का केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के हाथों उद्घाटन करवाया गया । 24 घंटे भी नहीं बीते कि हेली मंडी नगरपालिका के ही आउट सोर्स कर्मचारियों ने अपने बकाया वेतन भुगतान को लेकर मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले डोर टू डोर तथा आउट सोर्स सफाई कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर हेली मंडी क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन भी किया गया। नगरपालिका कर्मचारी संघ हेली मंडी के प्रधान ओमपकाश और सचिव प्रवीण कुमार के नेतृत्व में रामपाल, सतीश, बसंता, राज सिंह, माया, भतेरी, लाजवंती, अनीता देवी, प्रकाश चंद्र, सुनील कुमार, कृष्णा, संतोष, राजबाला , रमेश, सरला, मीना देवी व अन्य कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने हाथों में बैनर सहित झाड़ू लहराते हुए हेली मंडी नगरपालिका के विभिन्न बाजारों में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन के साथ पुराने पालिका कार्यालय पर अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा गया । इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारी संघ हेली मंडी के प्रधान ओम प्रकाश और सचिव प्रवीण कुमार ने साफ साफ शब्दों में कहा कि हेली मंडी नगर पालिका प्रशासन और यहां के अधिकारी उनकी मांगों को जानबूझकर नजरअंदाज कर टरकाते आ रहे है।ं कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया की नगर पालिका हेली मंडी के सचिव के द्वारा सुप्रीम कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के द्वारा कर्मचारी हित में जारी किए गए दिशानिर्देशों की भी अनदेखी की जा रही है । कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के संबंधित आदेशों को मानते हुए कर्मचारियों को उनका लाभ विभिन्न जिलों की नगर पालिका प्रशासन एवं अधिकारियों के द्वारा दिया जा चुका है । लेकिन हेली मंडी नगर पालिका प्रशासन इस मामले में सर्वाेच्च न्यायालय के साथ-साथ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को भी ठेंगा दिखाता आ रहा है । अपनी संबंधित मांगों के संदर्भ में कई बार मौखिक और लिखित रूप से हेली मंडी नगर पालिका सचिव को ज्ञापन भी सौंपा जा चुके हैं । वहीं अन्य सफाई कर्मचारियों ने यहां तक कहा कि कोरोना काल के दौरान जब सभी लोग अपने अपने घरों में डर के मारे बैठे रहते थे , तब उनके द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए तमाम प्रकार के साफ-सफाई के कार्य किए गए। सफाई करोना योद्धा का नाम देकर फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। लेकिन बीते 3 माह से आउट सोर्स और डीसी रेट के कर्मचारियों को उनके वेतनमान का भुगतान नहीं किया जा रहा है । कर्मचारियों की मांग है कि समान काम समान वेतन की मांग को सरकार के द्वारा अविलंब स्वीकार करते हुए पूरा किया जाए । कर्मचारियों ने यह भी मांग दोहराई की डोर टू डोर तथा आउट सोर्स सफाई कर्मचारियों को डीसी रेट के वेतन का बिना देरी किए भुगतान किया जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों के बैंक खाते में भुगतान करने के साथ-साथ कर्मचारियों का ईएसआई कार्ड भी उपलब्ध करवाया जाए। नगरपालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों सहित अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों के द्वारा कहा गया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती और बकाया वेतन का भुगतान नहीं दिया जाता तब तक वह किसी भी प्रकार का काम नहीं करेंगे। ऐसे में जिस भी प्रकार के हालात हेली मंडी नगरपालिका इलाके में बनेंगे उसके लिए नगर पालिका प्रशासन स्वयं जिम्मेदार और जवाबदेह होगा। Post navigation नौकरी देनी तो दूर की बात, बेरोजगारों के साथ लूट व चोर बाजारी कर रहीं खट्टर सरकार : सुनीता वर्मा मानसून पौधारोपण के लिए सबसे अनुकूल: डीएसपी राजेश