हर भर्ती के पेपर लीक रिकार्ड को देखते हुए एक मेडल हरियाणा सरकार का भी बनता है
भर्ती निकले तो इम्तिहान नही, परीक्षा हो तो उसका पैट्रन नही, परिणाम निकले तो जॉइनिंग का नाम नही, आखिर खट्टर राज में क्यों युबाओं का सम्मान नही?

पटौदी 10/8/2021 : हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना खट्टर सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है। इस बीजेपी सरकार में करीब दो दर्जन से ज्यादा भर्ती पेपर लीक हुए हैं जिसे लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार हमलावर है उनका आरोप है कि इस सरकार में नौकरी देना तो दूर की बात है, बेरोजगारों के साथ लूट व सांगठनिक चोर बाजारी कर रही है ये सरकार।

हरियाणा प्रदेश महिला कॉन्ग्रेस की प्रदेश महासचिव सुनीता वर्मा ने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कहा कि हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है खट्टर सरकार। हर बार की तरहं इस बार भी फिर पेपर लीक, फिर पेपर कैंसिल।

उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई ऐसी भर्ती नही हुई जिसका पेपर लीक न हुआ हो, अब तक करीब 28 भर्तियों के पेपर लीक हो चुके है। प्रदेश के सीएम द्वारा अपनी विफलता को स्वीकारते हुए तुरन्त प्रभाव से एचएसएससी को बर्खास्त कर देना चाहिए। युवा के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए और पेपर लीक रैकेट पर तुरन्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कॉन्ग्रेस नेत्री ने कहा कि इस गठबंधन सरकार की नीति और नियत दोनों साफ हो गई हैं, इन्होंने प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर वन पहले ही बना दिया अब उन लाचार बेरोजगार युवाओं को भर्ती के नाम पर लूट रही है, इस साठगांठ वाली सरकार ने कॉलेजों से लेकर स्कूलों तक को बर्बाद कर दिया है।

महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने कहा कि भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली इस सरकार से प्रदेश के युवा सवाल कर रहे हैं कि भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले ही आंसरकी लोगों तक कैसे पहुंच गई क्या ये गठबंधन सरकार की नाकामी नही है, क्या ये सरकार की संलिप्तता के बैगर सम्भव हो सकता है? सिस्टम के इस फेल्योर का क्रेडिट कौन लेगा। भर्ती में पारदर्शिता देना किसकी जवाबदेही बनती है।

वर्मा ने कहा कि युवा दिनरात मेहनत करता है और पता लगे कि पेपर लीक हो गया तो उनके सपने व हिम्मत टूट जाती है, बच्चे मानसिक अवसाद से ग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग दूर सेंटर बनाकर बच्चों से रोडवेज का महंगा किराया लेते हैं अगर पेपर कैंसिल हुआ है तो किराया सहित पूरा खर्चा उन बेरोजगार युवाओं को वापिस मिलना चाहिए।

महिला कांग्रेस नेत्री ने सरकार पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि बताओ, इतनी पारदर्शिता कहां मिलेगी कि बच्चों को एक दिन पहले बता दिया जाता है कि कल पेपर में कौन-कौन से सवाल आएंगे ?…ना खर्ची, ना पर्ची की बात करने वाले तथाकथित ईमानदार खट्टर साहब को धन्यवाद।

कॉन्ग्रेस नेत्री द्वारा इस बीजेपी शासन में दी गई नौकरियों पर स्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सालों से भर्ती प्रक्रिया में लंबित पड़े खाली सरकारी नौकरियों के पदों को भरा जाए तथा सभी पेपर लीक मामलों की हाईकोर्ट की देखरेख में सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना साफ दर्शाता है कि इस पेपर माफिया को भाजपा – जजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है वरना बैगर सरकारी नुमाइंदों की मदद के इस पेपर कांड को अंजाम नही दिया जा सकता, इस पेपर लीक से मेहनतकश युवाओं का भविष्य सरकार ने बलि चढ़ा दिया है, सरकार चलाने वाले इन बेशर्मों को डूब मरना चाहिए। क्योंकि पीचडी होल्डर्स को डी-ग्रुप की नौकरी देने वाली इस नाकाम सरकार की सच्चाई अब सबके सामने आ चुकी है।

error: Content is protected !!