चंडीगढ़, 10 अगस्त – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से संबंधित सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी कक्षा के लिए विशेष अवसर, कम्पार्टमैंट एवं आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय चांस फॉर सबसेकेंट (CSE) परीक्षार्थियों के एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय के भी प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 10 अगस्त, 2021 से बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे।   

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा अगस्त-2021 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज  बाद दोपहर से अपलोड कर दिए गए हैं। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ठ होंगे वे बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in  पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम/पिता का नाम/माता का नाम व रजिस्ट्रेशन आई0डी0 डालते हुए अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र किसी कारणवश जारी नहीं हुआ तो वह परीक्षा से पूर्व किसी भी कार्यदिवस में व्यक्तिगत तौर पर आकर वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करें तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जायेगा।

error: Content is protected !!