रुपयों के लेनदेन पर झगङा होने पर आरोपी ने गोली मारकर की हत्या.
लाइसेंसी पिस्तौल, जिन्दा कारतूस, खाली खोल व बोलेरों भी की बरामद.
आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। शराब अहता पर काम करने वाले बाऊन्सर को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी शराब अहाता ठेकेदार को थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने वारदात के कुछ घण्टों बाद ही दबोचने में कामयाबी हासिल की है। रुपयों के लेनदेन को लेकर झगङा होने पर आरोपी ने गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम दिया था। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते बताया कि आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया एक लाइसेंसी पिस्तौल, तीन जिन्दा कारतूस, एक खाली खोल व एक गाङी बोलेरों भी आरोपी के कब्जा से पुलिस टीम के द्वारा बरामद की भी गई है।

पुलिस अधिककारी के मुताबिक 09.08.2021 को थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में प्रतिक्षा होस्पिटल सैक्टर-56, गुरुग्राम से एक सूचना फूल कुमार पुत्र नसीब सिंह निवासी गाँव झिझर जिला दादरी, हरियाणा की गोली लगने के कारण मौत हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।  सूचना पर थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरन्त प्रतिक्षा होस्पिटल सैक्टर-56, गुरुग्राम पहुंच गई जहां पर मृतक युवक फुल कुमार उर्फ विक्की के पिता नसीब सिंह पुत्र रामफल सिंह निवासी गाँव झिझर, थाना बौन्दकलां, जिला दादरी ने बताया कि इसका ’बेटा फूलसिंह जिसकी उम्र 26 वर्ष’ थी। इसकी पत्नी के मामा गाँव टिटोली, जिला रोहतक में है। गाँव टिटोली के रहने वाले एक युवक अनिल कुमार जो गुरुग्राम में शराब का अहता चलाता है के साथ इसके बेटे फूल कुमार (मृतक) की दोस्ती हो गई थी। दोनों का आपस में एक-दूसरे के पास आना-जाना था और आपस में फोन पर बाते भी करते थे। करीब 01 महीने पहले इसका बेटा फुल कुमार अनिल कुमार निवासी टिटोली के पास गुरुग्राम में दा-आऊट वेकर आहता जो कृष्णा वाईन शॉप 200 फुटा रोङ सैक्टर-57, गुरुग्राम के पास है पर बाऊन्सर की नौकरी करने के लिए आया था। जिसकी सेलरी 15000/- रुपए प्रतिमाह थी। करीब 15 दिन पहले इसका बेटा फुल कुमार इसके पास अपने घर गाँव झिझर में आया था और फुल कुमार ने इसको बताया था कि अनिल कुमार निवासी गाँव टिटोली इसको परेशान करता है और इसको जान से मारने की धमकी देता है। जिस पर इसने अपने बेटे फुल कुमार से कहा कि तु अपने पैसो का हिसाब किताब करके कही दुसरी जगह नौकरी देख ले। उसके बाद इसका बेटा फुल कुमार वापिस अहाता पर गुरुग्राम नौकरी करने के लिए आ गया। दिनांक 09.08.2021 को सूचना मिली कि  बेटे फुल कुमार को गोली मार दी है। यह अपने परिजनों के साथ गुरुग्राम आ गया। इसके बेटे को अनिल कुमार निवासी गाँव टिटोली ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारी, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले ’आरोपी अनिल कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी गांव टिटोली, थाना सदर रोहतक, जिला रोहतक, उम्र 36 वर्ष को 09.08.2021 को ही हरमोनियम चौक, सैक्टर-57, गुरुग्राम’ से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने दा-आऊट वेकर आहता जो कृष्णा वाईन शॉप 200 फुटा रोङ सैक्टर-57, गुरुग्राम के पास है का एग्रीमेन्ट करके ठेका लिया हुआ है। उपरोक्त अभियोग में मृतक फुल कुमार अहता पर बाउन्सर की नौकरी करता था। दिनांक 09.08.2021 को इसके साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर मृतक फुल कुमार के साथ झगङा हो गया था। जिस झगङे में इसने फुल कुमार की गर्दन पर 01 गोली मारी और वह घायल हो गया। उसके बाद यह मृतक फुल कुमार को अपनी गाङी में डालकर होस्पिल ले गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 01 लाइसेंसी पिस्तौल, 03 जिन्दा कारतूस,  01 खाली खोल व 01 गाङी बोलेरों आरोपी के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा बरामद’ की गई है। आरोपी को अदालत में पेश करके 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए आगामी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!