10. 8.2021 गुरुग्राम: गुरुग्राम नगर निगम में सफाई का ठेका देते समय बरती गई भारी अनियमितताओं की जांच करने की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी की जिला इकाई की ओर से जिला अध्यक्ष मुकेश डागर की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डीसी को ज्ञापन सौंपाl ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से मांग की है कि इस ठेके को तत्काल प्रभाव से निरस्त कराते हुए तत्कालीन निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह और ठेकेदारों व विधायक राकेश दौलताबाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएl ज्ञापन में आरोप लगाया है कि इस साल अप्रैल में छोड़े गए सफाई के टेंडर में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं l निगम में पहले 4 जॉन होते थे लेकिन उन्हें बढ़ाकर 10 कर दिया गया l ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि तत्कालीन निगमायुक्त विनय प्रताप ने ठेकेदारों व बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद को लाभ पहुंचाने के लिए सफाई कर्मचारी की संख्या भी करीब 2000 से बढ़ाकर 3200 कर दी इसमें निगम पर करीब ₹46 करोड़ रुपए का अनावश्यक बोझ पड़ा है ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि तत्कालीन निगम कमिश्नर विनय प्रताप ने अपने चहेतों को टेंडर दिलाने के लिए उन उन्हीं के हिसाब से नए नियम व शर्तें बनाई गई, ताकि मौजूदा ठेकेदारों को टेंडर देकर लाभ पहुंचाया जा सके वह इस टेंडर में अपने चहेतों को लाभ देने के लिए सर्विस चार्ज के रेट 2 % से बढ़ाकर 5 % कर दिए गएl रेट की वृद्धि में नगर निगम गुरुग्राम को 2 साल में लगभग ₹60 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा, जबकि रेटों को बढ़ाने की किसी भी ठेकेदार की कोई मांग नहीं थी ,आज भी पुराने रेटों पर कई एजेंसियां काम करने के लिए तैयार हैं इन 10 जोन के टेंडरों के कारण गुरुग्राम की जनता के द्वारा टैक्सों के रूप में दिए गए धन का बहुत ज्यादा दुरुपयोग किया जा रहा हैl उपरोक्त टेंडरों मे 2 जोनो के टेंडर बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक व हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के चेयरमैन राकेश दौलताबाद की कंपनी मैं मैसेज आरके एंड कंपनी मेन पावर प्राइवेट लिमिटेड को करोड़ों रुपए के टेंडर दिए गए हैंl भारतीय संविधान के लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सेक्शन 9 ए के तहत सरकार का कोई भी प्रतिनिधि सरकारी टेंडर या ठेकों को नहीं ले सकता अगर प्रतिनिधि ऐसा करता है तो इस कानून के तहत उनकी सदस्यता निरस्त हो सकती है उपरोक्त टेंडरों में तत्कालीन गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर विनय प्रताप सिंह व विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा अपने मन मुताबिक अपने वह अपनों के फायदों के लिए रेटों को बढ़ाया गया है ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच व उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैl ज्ञापन सौंपने वाले में आप बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सारिका वर्मा ,गुरुग्राम विधानसभा अध्यक्ष महावीर वर्मा, दक्षिणी हरियाणा लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक वर्मा,गुरुग्राम लीगल सेल की महिला अध्यक्ष अलरीना सेनापति तथा गुरुग्राम की अधिवक्ता महासचिव रजिया परवीन व गुरुग्राम विधानसभा महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया गुरुग्राम उपाध्यक्ष नितिन कुमार नगर निगम संयोजक तरविंदर सैनी (माईकल ) गुरुग्राम आप के युवा अध्यक्ष रुस्तम भाई वार्ड 21 से गौरव टांग वार्ड 22 से उत्तम वशिष्ठ व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl Post navigation राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ध्वजारोहण करेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन। रेडक्रोस हरियाणा के महासचिव ने किया गुरुग्राम के रेडक्रोस भवन का दौरा