चरखी दादरी जयवीर फोगाट

9 अगस्त,दादरी विधायक सोमबीर सांगवान ने प्रेस को बयान जारी करते हुए बताया कि दादरी क्षेत्र के लिए अनेक विकास योजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है। जो कुछ आगामी दिनों में सिरे चढाए जाएगे। इनमें गांव सांकरोड से झींझर रोङ वाया सांजरवास रानीला लगभग 90% कार्य पूरा हो चुका है। इसकी लागत 1046.87 लाख है। नीमली से सांवङ वाया सरूपगढ कन्हेटी रोङ का कार्य लगभग 80% पूरा हो चुका है। इसकी लागत 697.07 लाख है। पांडवान से पैंतावास कलां वाया मानकावास रोड़ का कार्य लगभग 70% पूरा हो चुका है। लागत इसकी 343.76 लाख है। अचीना ताल से भागवी बिरोहड़ मार्ग का कार्य 50% हो चुका है। इसकी लागत 278.49 लाख है। अचीना से बिगोवा रोड़ का कार्य तेजी से जारी है। इसकी लागत 33.33 लाख है। विधायक ने बताया कि उपरोक्त सभी योजनाओं की लागत कुल 2399.52 लाख है। 

विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया किइसी प्रकार से अन्य कई सड़क मार्गों का एस्टीमेट विभाग के अधिकारियों से बनवा कर चंण्डीगढ उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया गया है। इनमें दादरी से बौंद रोड़ जिसकी लागत 1786.61 लाख, नीमली गांव से शिव मंदिर रोड़ जिसकी लागत 94.97 लाख है, मालपोष से शहीर स्मारक तक 800 मीटर रोड़ की लागत 50.96 लाख है, भागेश्वरी से झींझर रोड़ 90.92 लाख, पांडवान से बिरही अप्रोच रोड़ जिसकी लागत 45.79 लाख तथा जयश्री अप्रोच रोड़ 47.25 लाख लागत आदि का एस्टीमेट भेजा गया है। जल्द ही इन्हे पास करवाने के बाद निर्मित करवाते जनता की सेवा में सौंप दिया जाएगा।

 इसी प्रकार से साढे आठ करोङ रू रावलधी चौक से भिवानी रोङ तक जाने वाले बाईपास हेतु सरकार द्वारा मंजूर कर लिए गए है। वर्षा के मौसम के उपरांत इस योजना को जल्द से जल्द सिरे चढाया जाएगा। इसके अलावा रोहतक रेलवे फाटक पर उपरगामी पुल की मंजूरी भी मिल गई है, जल्द ही काम शुरू करवाने का प्रयास रहेगा।

error: Content is protected !!