पंचकूला 7 अगस्त। कोरोना संकट कम होने के बाद अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा का पहला जत्था वृंदावन यात्रा के लिए शनिवार को पंचकूला से गया। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने इस जत्थे को रवाना करते हुए धार्मिक यात्रा के लिये बधाई दी। इस जत्थे में 31 लोग वृंदावन के दर्शनों के लिये गए हैं। धार्मिक यात्रा के लिये कोविड वैक्सीनेशन होना अनिवार्य की गई है। 14-15 अगस्त को हरिद्वार, 21 अगस्त को शकुंबरी देवी, आध बद्री एवं केदार, 28 और 29 अगस्त को अग्रोहा एवं सालासर धाम के लिये धार्मिक यात्रा करवाई जाएगी। यह यात्रा एनएएन ग्रुप की ओर से बिल्कुल फ्री करवाई जाती है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि सेवानिवृत और बुजुर्गों के लिये शुरु की गई धार्मिक यात्रा कोरोना के कारण मार्च 2020 में बंद करनी पड़ी थी। मार्च 2020 को यात्रा के 21 माह पूरे हो गये थे और 110 से अधिक धार्मिक यात्रा में तीन हजार से अधिक लोगों को विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवा चुके थे। अब फिर से यह यात्रा शुरु कर दी गई है।

यात्रा प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल की याद में शुरु की गई थी। बुजुर्गों को बस शनिवार को लेकर जाती है और दर्शन करवाने के बाद रविवार को वापिस छोड़ देती है। लोग श्रीमाता मनसा देवी गौधाम पंचकूला में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। लोगों को पहले बताया दिया जाता है किस सप्ताह बस कौन से धार्मिक स्थल पर जाएगी। उसी हिसाब से बुजुर्ग अपने पसंदीदा धर्म स्थल पर जाने के लिए मन बना लेते हैं। हर सप्ताह इस बस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है। जिसके बाद श्रीमाता मनसा देवी गौधाम से धार्मिक बस यात्रा का जत्था शनिवार को विधिवत पूजन के बाद रवाना हो जाता है।

फिलहाल यह बस सेवा कुछ चुनिंदा धर्म स्थलों के लिए शुरु की गई है। अमरनाथ अग्रवाल धार्मिल स्थल यात्रा में वृंदावन, शकुंबरी आध बद्री एवं केदार, अग्रोहा धाम एवं सालासर बाला जी के दर्शन करवा रहे हैं। बुजुर्गों का उत्साह भी इस यात्रा के प्रति देखते ही बनता हैं। कोविड से पहले हर सप्ताह बुकिंग फुल चल रही थी और कुछ बुजुर्ग तो दो महीने पहले ही अपनी रजिस्ट्रेशन करवा लेते थे। अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा में लोगों को ले जाने और वापिस लाने का खर्च 30 से 35 हजार रुपये पड़ता है, जोकि यात्रा के प्रबंधकों द्वारा स्वयं वहन किया जाता है। प्रबंधक खाने का खर्च भी उठाने के लिए तैयार थे, लेकिन लोगों के खाने की पसंद की जानकारी ना होने के चलते यह फैसला लोगों पर छोड़ दिया गया है। इच्छुक लोग 9216115297, 8529012345, 8901337344 पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!