पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं के कारण प्रदेश का पढ़ा लिखा व मेहनती युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है – राहुल गर्ग
पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच करके दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए – राहुल गर्ग
पीडि़त युवाओं को हरियाणा सरकार द्वारा उचित मुआवजा सम्मान सहित दिया जाए – राहुल गर्ग

पंचकुला – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि पहले तो सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर उनसे फॉर्म भरवाती है और पेपर लीक होने की बात करके प्रदेश के युवाओं का समय व रूपये दोनों ही बर्बाद कर रही है। पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं के कारण प्रदेश का पढ़ा लिखा व मेहनती युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। दिन-रात मेहनत करने के बावजूद भी उसको अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा हैै।

सरकार के रोजगार देने के लंबे चौड़े दावों के विपरीत सरकारी विभागों में भर्तियां रद्द होना यह दर्शाता है की सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य के प्रति सचेत नहीं है तथा प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी की खाई में धकेल रही है। आज हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में अव्वल स्थान पर है। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए हरियाणा सरकार से मांग की है पेपर लीक जैसी घटना दोबारा ना हो इस लिए इस की उच्चस्तरीय जांच करके दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ ना हो सकें, उसके साथ-साथ पीडि़त युवाओं को हरियाणा सरकार द्वारा उचित मुआवजा सम्मान सहित दिया जाए। ताकि उनको जो मानसिक व वित्तीय नुकसान की कुछ क्षतिपूर्ति हो सके।

error: Content is protected !!