हरियाणा हाउसिंग बोर्ड सैनिकों व पूर्व सैनिकों को आवासीय सुविधाएं देने के लिए अग्रणी: राजदीप फौगाट

गुरुगाम के सेक्टर- 67, 73, 81 व 85 में प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) के अन्तर्गत 1500 मकानों का निर्माण कार्य अगले दो माह में शुरू करवाने की दिशा में तैयारी जोरों पर है।

रमेश गोयत

पंचकूला, 7 अगस्त। हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने कहा है कि सैनिकों व पूर्व सैनिकों को आवासीय सुविधाएं देने के लिए हाऊसिंग बोर्ड द्वारा अनेक योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के लिए 180 टाईप-ए व 200 टाईप-बी के मकानों का निर्माण कार्य अगले दो माह में शुरू कर दिया जाएगा। वहीं  रिवाडी व महेन्द्रगढ़ में भी क्रमश: 506 के 837 मकानों का निर्माण कार्य अगले छह माह के अंदर-अंदर शुरु करवाने का उद्देश्य रखा गया है। इसके अलावा सैनिक परिवारों के लिए फरीदाबाद के सैक्टर 56 व 56ए में 192 मकानों तथा झज्जर के सैक्टर 6 में 144 मकानों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। राजदीप फौगाट ने आगे बताया कि बोर्ड द्वारा भूतपूर्व सैनिकों व सैनिकों के लिए पंचकूला के सेक्टर-31 में 234 टाईप-बी के मकानों का निर्माण कार्य पूरा करके उन्हें आवंटित कर दिया गया है। वहीं पंचकूला के सेक्टर-31 में टाईप-ए के 63 व टाईप-बी के 234 मकानों का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है।

चेयरमैन ने बताया कि गुरुगाम के सेक्टर- 67, 73, 81 व 85 में प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) के अन्तर्गत 1500 मकानों का निर्माण कार्य अगले दो माह में शुरू करवाने की दिशा में तैयारी जोरों पर है। वहीं सैक्टर 106 के 156 फलैट्स के लिए 166 आवेदन बोर्ड ने प्राप्त किए है। उन्होने बताया कि बोर्ड द्वारा विभिन्न शहरों में बनाए गए 1216 मकानों के नम्बरों का ड्रा भी किया गया है।  फौगाट ने बताया कि इसी तरह दादरी जिले में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 46 मकानों का निर्माण पुरा हो गया है। इन मकानों का आवंटन शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व विधायक ने बताया कि दादरी शहर में 195 टाईप-ए व 150 टाईप-बी के मकानों का निर्माण एस.सी. व बी.सी. वर्ग के लिए अतिशीघ्र शुरू करवाने की योजना बोर्ड ने बनाई है।

You May Have Missed