गुरुग्राम – आज दिनांक 7 अगस्त 2021 शनिवार को भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम ने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ की देखरेख में जिले की चारों विधानसभा में होने वाली तिरंगा यात्रा के निमित्त आज भाजपा ने गुरुग्राम विधानसभा में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता सेनानी हॉल शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण करने के बाद शहीद स्मारक से यात्रा शुरू होकर सदर बाजार होते हुए श्री सीताराम सिंगला चौक के पास कंपनी बाग पर समापन हुआ । तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह उपस्थित रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि देश ऋणी है शहीदो का ओर जिनकी वजह से आज हम 75 स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे आज उनकी वजह से ही देश मे अमन चैन है। आज की तिरंगा यात्रा के संयोजक गुरुग्राम से विधायक सुधीर सिंगला ने शहीदो की शहादत को नमन किया। विधायक सुधीर सिंगला व गुरुग्राम के प्रभारी विधायक दीपक मंगला ने तिरंगा यात्रा में आये हुए सभी कार्यकर्ताओं व बड़ी संख्या में आए हुए जनमानस का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। यात्रा का समापन नजदीक सीताराम सिंगला चोक कम्पनी बाग में राट्रीय गान के साथ हुई। यात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष जी एल शर्मा, सूरजपाल अम्मू,कमल यादव, मुकेश शर्मा, अनुराग बक्शी, गोपी चंद गहलोत, अलीशा तोमर, सुनील राव,हरविन्द कोहली,अनिल यादव, शादाब नकवी, जिला महामंत्री मनीष गडोली,महेश यादव,सोनाली मित्रा, राजेश अरोड़ा,ज्योति ,सोनिया, सुरेंद्र, रामबीर भाटी,नीरज,जितेंद्र, सर्वप्रिय,सुंदरी खत्री,वीरेंद्र यादव,विकास चोपड़ा, सुमित वोहरा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने रखी 6 परियोजनाओं की आधारशिला गुरुग्राम में आज केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा