गुरुग्राम। दिनांक 04.08.2021 – किसान आंदोलन के 253वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया के किसान आंदोलन को 253 दिन हो गए हैं और लाखों किसान लगातार 253 दिन से दिल्ली के चारों तरफ़ तथा देश में जगह जगह धरना पर बैठे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि किसानों और सरकार की बातचीत 22 जनवरी को आख़िरी बार हुई थी।उसके बाद से अब तक सरकार ने किसानों से बात नहीं की है। उन्होने बताया कि किसानों ने प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखकर किसानों से बातचीत करने के लिए आग्रह किया था लेकिन उसके बावजूद भी सरकार किसानों से बात नहीं कर रही है।

उन्होने कहा कि लोकतंत्र में बातचीत करके ही समस्या का हल निकाला जा सकता है। उन्होने कहा कि सरकार ने तीनों काले क़ानून बिना किसानों से सलाह मशवरा के ज़बरदस्ती अध्यादेश के माध्यम से जनता पर थोपे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बात करें और तीनों काले कानूनों को रद्द करके MSP की गारंटी का क़ानून बनाए।

आज धरने पर बैठने वालों मैं जयप्रकाश रेढू,बलवान सिंह दहिया,जसबीर ठाकरान,बलजीत सिंह सहरावत,ब्रहमप्रकाश राठी,मनोज खांडसा,पंजाब सिंह, तेजराम यादव,अनिल कुमार दहिया,चैतन्य कटारिया, अमित पंवार,संदीप कटारिया,धर्मवीर झाड़सा,कमांडेंट सत्यवीर सिंह,मनीष मक्कड़,योगेश्वर दहिया,आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

error: Content is protected !!