पंचकूला : 05 अगस्त: सतपाल गुप्ता व राजेंद्र नोनीवाल को प्रदेश सरकार द्वारा दोबारा से एमिनेंट पर्सन बनाया गया। हरियाणा सरकार द्वारा ज़िला पंचकूला की जारी की गई एमिनेंट पर्सन सूची में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से सतपाल गुप्ता, राजेंद्र नोनीवाल, युवराज कौशिक व कालका विधानसभा से वीरेंद्र राणा, राजकुमार शर्मा के साथ विनोद सवारनी को भी नियुक्त किया गया है। सी एम विंडो एक ऑनलाइन सार्वजनिक प्लेटफार्म है जहां भ्रष्टाचार विरोधी जनता की शिकायतों का निवारण किया जाता है।पहले प्रदेश भर से लोग अपनी शिकायतों के निवारण के लिए चंडीगढ़ स्तिथ मुख्यमंत्री आवास या सचिवालय आया करते थे।सन 2014 से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने हर जिले में जन जन तक सीएम कार्यालय की पहुंच बनाने के लिए सीएम विंडो की शुरुआत की।इस सीएम विंडो पर आने वाली भ्रष्टाचार विरोधी शिकायतों के निवारण के लिए तथा जन शिकायतों को प्रभावी बनाने के लिए एमिनेंट पर्सन नियुक्त किए जाते है। Post navigation मेयर कुलभूषण गोयल ने किया वर्किंग वीमेन होस्टल का दौरा क्राईम ब्रांच पुलिस ने लोरैंस बिश्नोई गैंग के दो कुख्यात अपराधियो को किया गिरफ्तार