पेंशनर्ज पत्रकारों की मांगों से करवाया अवगत, सीएम ने दिया आश्वासन चंडीगढ़। हरियाणा पत्रकार पेंशनर्ज एसोसिएशन से जुड़े पेंशन पत्रकारों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास पर सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को पत्रकारों की मांगों से अवगत करवाया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.के. दिवाकर की अध्यक्षता में पेंशनर्ज पत्रकार चंडीगढ़ पहुंचे। बी.के. दिवाकर ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में पत्रकारों की पेन्शन में वृद्धि की जाए, सभी पेंशन पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ दिया जाए, कोरोना काल के दौरान दिवंगत पत्रकारों के परिवार की आर्थिक सहायता की जाए, निम्न मूल्यों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एकक्रिडेशन कमेटी गठित कर पेंशनर पत्रकारों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। इस अवसर पर सरकार की ओर से स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं मुख्य सलाहकार मौजूद थे। उन्होंने बड़ी गंभीरता से पत्रकारों की मांगों को सुना और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों की ओर ध्यान दिया जाएगा और पत्रकारों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर मुख्य सरंक्षक नरेश कौशल, गौतम देव शर्मा, डा. चंद्र त्रिखा, श्री भगवान वशिष्ठ, एसपी रावत, विनोद कुमार जिंदल, रणबीर पराशर, निशा शर्मा, श्रेयांश जैन हिसार, संसार भूषण सिरसा, सोमनाथ शर्मा रोहतक, निखिल हुड्डा पंचकूला, सुमन भटनागर अंबाला, हुकुमचंद मेहता पानीपत आदि मौजूद रहे। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को दिए बाजारों में सुरक्षा बढाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना’ के एप एवं वैबपोर्टल का शुभारंभ किया।