चंडीगढ़, 4 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अति गरीब परिवारों के उत्थान के लिए ‘मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना’ के एप एवं वैबपोर्टल का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 6 विभागों की संयुक्त टीमें अत्योदय परिवारों के साथ संवाद करके उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए योजनाओं का चयन करेगी। इस कार्य को क्रियान्वित करवाने के लिए इस एप्प का प्रयोग किया जाएगा। इस एप्प के माध्यम से परिवारों की आय के सर्वे का डाटा अपडेट होगा और पात्र परिवारों की आमदनी को बढाने के लिए 6 विभागों की संयुक्त टीमें काम करेंगी। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य अति गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करना है इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है इस में परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से अति गरीब परिवारों की पहचान की जा रही है। हमारा ध्येय है कि इस वर्ष प्रदेश के 1 लाख अति गरीब परिवारों की पहचान कर उनकी आमदनी सालाना एक लाख करने के उपाय करने हैं। इस योजना के तहत, कौशल विकास, स्वरोजगार और वेतन रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज अपनाया जाएगा ताकि अंत्योदय परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय शुरू में 1.00 लाख रुपये और बाद में 1.80 रुपये लाख तक प्रति वर्ष करने के उपाय किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव श्री विनीत गर्ग, मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री. ध्रुव मजूमदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation चंडीगढ़ में सीएम से मिले हरियाणा पत्रकार पेंशनर्ज एसोसिएशन के सदस्य मुख्यमंत्री लाल ने रवि दहिया को बधाई देते हुए उन्हें स्वर्ण पदक की जीत के लिए शुभकामनाएं दी