शहीद संदीप कुमार के बलिदान दिवस पर विरांगना सम्मान समारोह.
शहीदों की शहादत युवा पीढ़ी के लिए आर्दश और प्ररेणा स्त्रोत.
सैनिकों के त्याग और बलिदान पर ही खुली हवा में सांस ले रहे

फतह सिंह उजाला

पटौदी। अमर शहीद संदीप कुमार धनखड़ के 16वें बलिदान दिवस के अवसर पर गांव ढाणा मानेसर में आयोजित श्रद्धांजलि एवं विरांगना सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चैधरी औमप्रकाश चौटाला ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अप्रित कर राष्ट्रीय ध्वजा रोहन किया। इसके उपरांत कार्यक्रम में पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद राष्ट्र के वास्तविक नायक है। शहीदों की शहादत हमारी युवा पीढ़ी के लिए आर्दश और प्ररेणा स्त्रोत है। स्वतंत्रता के पश्चात सैनिकों के त्याग और बलिदान के स्वरुप राष्ट्र के नागरिक खुली हवा में सांस ले रहे है।

उन्होंने कहा कि राजनितिक प्रतिशोध और षडयंत्र के अंर्तगत 3206 युवाओं को रोजगार देने के मामले में 10 वर्ष का कारावास भुगतना पड़ा। कानूनी सजा पूर्ण होने पर भी रिहाई नहीं मिलने पर उन्हें न्यायलय की शरण में जाना पडा।  कारावास अवधी पूर्ण होने पर भी समय पर रिहाई नहीं मिलना राजनीतिक प्रतिशोध का निकृष्टतम उदहाराण है। रोजगार देने के बदले मुझे सलाखों में डाल दिया गया। उन्होंने मौजूदा जनसमुह से वायदा किया कि हरियाणा प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर प्रत्येक युवा को उसकी योग्यता अनुसार उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। भले ही रोजगार देने की एवेज में फांसी पर लटकना पडे़। अमर शहीद संदीप कुमार विकास मैरोरियल कमेटी के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा जब पूर्व सीएम का पगडी, फूलमालाओं, पुष्प गुच्छ, शॉल आदि से सम्मान करने लगे तो उन्होंने विनम्रता पूर्वक मना करते हुए कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन अमर शहीद संदीप कुमार धनखड एवं विरांगनाओं का सम्मान करने का अवसर है। हम सब मिलकर शहदों, शहीद के परिजनों का सम्मान करेंगे। पूरा परिसर तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा।

इस अवसर पर अमर शहीद संदीप कुमार विकास मैमोरियल कमेटी के चेयरमैन पहलवान समुंद्र धनखड, इनेलो किसान प्रकोष्ट  के प्रदेश उपाध्यक्ष चैधरी राजेंद्र सिंह धनखड, जिला अध्यक्ष रोहताश खटाना, प्रदेश प्रवक्ता एवं बादशाहपुर विस के प्रभारी सुखबीर तंवर, अटलवीर कटारिया, पप्ली सरपंच, सोनू ठाकरान, मारुति कम्पनी से सरदार तरन जीत सिंह गिल, एसीपी साउथ राजेंद्र दलाल, एचपीएस सोमवीर देशवाल, सोनू नारवाल डीएसपी, यसवंत यादव इंस्पैक्टर, नवीन संधु, इंस्पैक्टर  संदीप अहलावत आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!