एडीसी विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित था ट्रेनिंग कार्यक्रम -एडीसी ने 25 अगस्त से पहले सर्वे कार्य पूरा करने के दिए निर्देश गुरुग्राम,02 अगस्त।मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत पोर्टल पर रजिस्टर्ड जमीन का ब्यौरा एकत्रित करने के लिए जिला में सर्वे कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले सर्वे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्वे कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही उनकी ड्यूटी अलॉट की गई है। सर्वे ट्रेनिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सभी कर्मचारियों को 25 अगस्त से पहले इस कार्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्यक्रम के दौरान किसी भी कर्मचारी को किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो वो तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारी से तालमेल बनाकर उसका त्वरिक्त समाधान करें। श्री मीणा ने कहा कि सर्वे कार्यक्रम से जुड़े सभी संबंधित विभाग अपने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। जिसमें सभी अधिकारी ग्रुप एडमिन होंगे। उस ग्रुप में सर्वे डयूटी के लिए अलॉट हुए क्षेत्र के सभी पटवारी, ग्राम सचिव के नंबर उपलब्ध करवाए जाएं ताकि किसी भी कर्मचारी को किसी भी स्तर पर किसी अधीनस्थ या वरिष्ठ अधिकारी से किसी समस्या के संबंध में बात या सलाह मशवरा करना हो तो जल्द से जल्द उस पर अमल किया जा सके। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रताप सिंह सभरवाल ने बताया इस सर्वे कार्य के लिए जिला बागवानी विभाग से 12, सॉइल कंजर्वेशन विभाग से 07,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से 41 ग्राम सचिव सहित एग्रीकल्चर विभाग से 29 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। यह सभी लोग 263 गांव में जाकर सर्वे का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान,जिला बागवानी अधिकारी पिंकी यादव,एग्रीकल्चर विभाग से मनवीत यादव व अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। Post navigation सोमवार को 100 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 हजार 600 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन गुरुग्राम से सिरसा के बीच आज से शुरू हुई वॉल्वो बस सेवा