नगर निगम द्वारा साइट रद्द करने की प्रक्रिया शुरु
पिछले एक साल से नहीं बैठ रहे हैं साइट पर वेंडर्स

रमेश गोयत

पंचकूला। नगर निगम पंचकूला ने वेंडिंग जोन में ना बैठने वाले 197 वेंडर्स की साइट रद्द करने की तैयारी कर ली गई है। इन वेंडर्स को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन यह लोग अपनी साइट पर नहीं बैठ रहे हैं, जिसके चलते इन साइट अब रद्द करने के लिये पत्र लिख दिया गया है। टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और आयुक्त नगर निगम को एजेंसी लियोमीडिया कॉम की ओर से लिखे गए पत्र में बताया गया है कि नगर निगम पंचकूला में पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत स्ट्रीट वेंडिंग जोन विकसित किया गए हैं। सर्वे सूची के अनुसार जो लोग पंचकूला के स्थाई निवासी हैं और उन वेंडर्स को ड्रॉ के माध्यम से शहर में अलग-अलग जगह पर साइट अलॉट की जा चुकी है। 453 वेंडर्स को साइट अलॉट की गई थी, लेकिन उनमें से केवल 256 लोग ही अलॉट की गई साइट पर बैठ रहे हैं। जबकि बाकी वेंडर्स अपनी साइट पर नहीं बैठते।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 4, 8, 11, 15 और 19 में लगभग 197 वेंडर्स गायब हैं, जिन्हें लियोमीडिया कॉम द्वारा लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह अपने कार्यस्थल पर नहीं आए और ना ही वेंडिंग साइट पर बैठने के बारे में कोई जानकारी दी। एजेंसी द्वारा जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इनमें से कई वेंडर्स अपना काम बदल चुके हैं या शहर छोडकÞर जा चुके हैं। अब वह यहां जगह लेने के इच्छुक नहीं हैं। सेक्टर 19 के पथ विक्रेताओं को लगभग 1 साल पहले साइट अलॉट हो चुकी है और सेक्टर 4, 8 और 15 के पथ विक्रेताओं को 5 माह पूर्व साइट अलॉट की जा चुकी है, लेकिन यह वेंडर्स अपनी साइट पर नहीं बैठ रहे और नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं, जिसकी वजह से सर्वे सूची में बचे हुए विक्रेताओं को मौका नहीं मिल पा रहा, जो यहां पर काम करना चाहते हैं। नगर निगम को भी वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है।

पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के अनुसार सेक्टर 4, 8, 11, 15 और 19 में जिन-जिन पथ विक्रेताओं ने साइट पर अपना कार्य आरंभ नहीं किया, उनकी साइट अब रद्द कर दी जाएगी। साथ ही नए वेंडर्स को साइट अलॉट करने के लिए जल्द ही ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें बाकी बचे वेंडर्स को साइट अलॉट की जाएगी। साथ ही जो लोग मासिक किराया नहीं दे रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी। नगर निगम अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश हैं कि वेंडिंग जोन में केवल ई कार्टस में ही बैठना होगा, ताकि सुंदरता बरकरार रहे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता स्पष्ट कर चुके हैं कि वेंडर्स को अपनी अलॉट की गई साइट पर ही बैठना होगा और किसी अन्य जगह पर बैठने नहीं दिया जाएगा। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से शहर में वेंडिंग जोन विकसित किए गए हैं, जिसमें ई-कार्ट में वेंडर्स अपनी दुकानें सुंदर तरीके से लगा सकते हैं। पूरे शहर में वेंडिंग जोन में ई कार्ट में ही वेंडर्स को अपना सामान बेचने की इजाजत दी है। ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि ई-कार्ट वेंडर्स कहीं से भी बनवा सकते हैं, लेकिन उसका डिजाइन नगर निगम से अप्रूव वाली ही होगी।

बता दें कि नगर निगम द्वारा सेक्टर 2 में वेंडिंग साइट डव्ल्प नहीं की गई है। वेंडिंग साइट में टाइलें, स्ट्रीट एवं मार्किंग की जानी है, जिस पर अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सेक्टर 12 में वेंडिंग साइट बनाने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा विरोध किया जा रहा है, जिस पर कोई अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। यदि इसी तरह अधिकारी वेंडर्स पॉलिसी को लेकर लापरवाही बरतते रहे, तो शहर का अतिक्रमण मुक्त होना असंभव है। यह रेहड़ी वाले गलियों में सुबह-शाम घूमकर यातायात में अवरुद्ध पैदा कर रहे हैं।

error: Content is protected !!