गुरुग्राम, 31 जुलाई। मेयर मधु आजाद ने कहा कि निगम पार्षदों के जनता से जुड़े जायज एवं आवश्यक कार्यों को किसी भी सूरत में रिजैक्ट ना किया जाए। साथ ही लंबित फाईलों संबंधी मामले सदन की बैठक में नहीं आने चाहिएं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वार्डों में विकास कार्यों से संबंधित फाईलें बिना किसी वजह के लंबित ना रहें। – वार्ड-22 में एक कार्य को रिजैक्ट करने के मामले की जांच एक सप्ताह में करने के दिए गए निर्देश। साथ ही इस एक सप्ताह के दौरान अधीक्षक अभियंता रमेश शर्मा नहीं देखेंगे वार्ड-22 से संबंधित कार्य – सीएंडडी वेस्ट कार्य को फर्म द्वारा सबलेट करने के मामले में मेयर ने जांच के दिए आदेश – पार्षदों की अनुशंसा पर एक-एक कम्यूटर ऑपरेटर आऊटसोर्स आधार पर लगाने का लिया गया निर्णय – 30 सितम्बर तक जल निकासी कार्यों के लिए सभी वार्डों में एक-एक ट्रैक्टर ट्रॉली एवं 10 लेबर देने का निणर्य – अरावली क्षेत्र में क्रीक्स एवं पोंड कार्य की निगम पार्षद महेश दायमा ने की सराहना – दूसरे विभागों से संबंधित मामलों बारे उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने का हुआ निर्णय – ई-ऑफिस पर निगम पार्षद अपने वार्ड से संबंधित फाईलों को देख सकें, ऐसी व्यवस्था करने के दिए गए निर्देश – स्ट्रीट वैंडिंग मामले में की जा रही कार्रवाई बारे डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव का किया धन्यवाद – विज्ञापन मामले में एक कमेटी का किया जाएगा गठन, यह कमेटी इस मामले की समीक्षा करके अपने सुझाव देगी। कमेटी में निगम पार्षद सुभाष सिंगला सहित 3 अन्य सदस्य होंगे। – नगर निगम गुरूग्राम की विभिन्न शाखाओं में लगे 14 सलाहकारों में से 3 सलाहकारों को हटाने के साथ ही शेष बचे सलाहकारों की उपयोगिता की समीक्षा करने का लिया गया निर्णय। हटाए गए तीन सलाहकारों में दो बागवानी शाखा व एक स्वच्छ भारत मिशन शाखा में हैं कार्यरत – वार्ड-15 तथा वार्ड-28 में सफाई का कार्य पायलेट प्रोजैक्ट के तहत वार्ड कमेटी को देने का लिया गय निर्णय – वार्ड-28 में लंबित फाईलों की जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर को सौंपी – विकास कार्यों की आधारशिला एवं उदघाटन का कार्यक्रम तय करने की जिम्मेदारी निगम पार्षद एवं संयुक्त आयुक्त की होगी। – धीमी गति से कार्य करने वाली एजेंसियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई – पिछले 5 वर्षों में विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों की एवज में की गई अदायगी का ब्यौरा एक सप्ताह में निगम पार्षदों को देने का दिया निगमायुक्त ने निर्देश – बंधवाड़ी, बालियावास, घाटा, ग्वालपहाड़ी, वजीराबाद एवं कन्हैयी की बढ़ी हुई आबादी क्षेत्र में रोड़, सीवर एवं पानी की योजना तैयार करने के चीफ इजीनियर को दिए गए निर्देश – वजीराबाद स्टेडियम का कार्य जल्द शुरू करवाने का लिया निर्णय। इस स्टेडियम का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राव विरेन्द्र सिंह के नाम पर करने के लिए मेयर तथा पार्षदों ने जताया मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार – नगर निगम गुरूग्राम की ऑडिट रिपोर्ट सदन में की गई पेश – वार्ड वाईज एक-एक सडक़ का सौंदर्यकरण करने का हुआ फैसला। यह मामला निगम पार्षद कुलदीप बोहरा द्वारा बैठक में रखा गया था। Post navigation नगर निगम गुरूग्राम की हुई सदन की सामान्य बैठक जनता के बीच में तीनों काले कानूनों का खोला जाएगा कच्चा चिट्ठा