-जिला में अब तक वैक्सीन की 18 लाख 12 हजार 593 डोज़ लगाई जा चुकी है* गुरुग्राम,31 जुलाई।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निःशुल्क वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज 10 हजार 68 लोगों को पहली व 08 हजार 448 लोगो को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 18 लाख 12 हजार 593 डोज़ दी जा चुकी है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 67 सरकारी व 33 निजी अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 08 हजार 682 लोगों को पहली डोज़ दी गई। इसी के साथ 04 हजार 972 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।डॉ सिंह ने कहा कि आज 44 वर्ष से अधिक आयु के 01 हजार 365 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 03 हजार 176 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई।हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई गई वैक्सीन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज 15 हेल्थ वर्कर्स को पहली व 46 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।जिला में 06 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली व 254 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। डॉ एम.पी ने बताया कि स्पूतनिक वैक्सीन व विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए आरक्षित सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में आज स्पूतनिक की पहली व दूसरी डोज़ के रूप में 100 व 39 वही कोविशील्ड की दूसरी डोज़ के रूप 43 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। वही मेट्रो स्टेशन हुडा सिटी सेंटर पर कॉवेक्सिन की 89 डोज़ दी गई। डॉ एम. पी सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहाभले ही कोरोना की लहर कम हुई है लेकिन हमें इसे हल्के में नहीं लेना, महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि बढ़-चढ़कर इस अभियान में भाग लेकर इसको सफल बनाने में अपना योगदान अवश्य दे। Post navigation रविवार को जिला में सरकारी केन्द्रों पर 08 हजार 450 लोगो को लगाई जाएगी वैक्सीन नगर निगम गुरूग्राम की हुई सदन की सामान्य बैठक