– टैंडरों में डीएनआईटी राशि से कम रेट भरने वाली एजेंसी को अलॉटमैंट से पूर्व एक सप्ताह में जमा करवानी होगी एडीशनल परफॉरमैंस सिक्योरिटी राशि
– राशि नहीं जमा करवाने की सूरत में संबंधित एजेंसी की ईएमडी जब्त करके उस पर लगाया जाएगा एक वर्ष का प्रतिबंध

गुरूग्राम, 27 जुलाई। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में गुरूग्राम के विकास के लिए करोड़ों रूपए के एस्टीमेट और टैंडर अलॉटमैंट को मंजूरी दी गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि टैंडरों में डीएनआईटी राशि से कम रेट भरने वाली एजेंसी को कार्य अलॉटमैंट से पूर्व एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार एडीशनल परफॉरमैंस सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी। उक्त राशि नहीं जमा करवाने की सूरत में संबंधित एजेंसी की ईएमडी जब्त कर ली जाएगी तथा एजेंसी को एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में वार्ड-29 के सैक्टर-46 व सैक्टर-47 में 76 रेनवाटर हारवैस्टिंग पिट बनाने के लिए 2.19 करोड़ रूपए के एस्टीमेट को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। यह कार्य नगर निगम गुरूग्राम की बागवानी शाखा द्वारा उक्त सैक्टरों की ग्रीन बैल्ट एवं पार्कों आदि में किया जाएगा। इसके अलावा, बैठक में जिन कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट को मंजूरी दी गई, उनमें गांव मोलाहेड़ा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में 30 कमरों के निर्माण के लिए 2.47 करोड़ रूपए, गांव नाथूपुर में वाल्मिकी चौपाल के निर्माण के लिए टैंडर राशि 99.97 लाख रूपए में वृद्धि करके उसे 1.55 करोड़ करने तथा सैक्टर-15 पार्ट-2 की ग्रीन बैल्ट के नवीनीकरण के लिए 2.41 करोड़ रूपए के टैंडर अलॉटमैंट को मंजूरी दी गई।

बैठक में सैक्टर-52 में नई स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के लिए 1.66 करोड़ रूपए, सूरत नगर में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए 1.93 करोड़ रूपए तथा घसोला चौक से बादशाहपुर ड्रेन तक स्ट्रॉम वाटर ड्रेन व फुटपाथ निर्माण के लिए 1.16 करोड़ रूपए के टैंडर अलॉटमैंट को सशर्त मंजूरी दी गई। इनमें यह शर्त लागू की गई कि एजेंसी द्वारा एडीशनल परफॉरमैंस सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी। इसके अलावा, साईं कुंज में पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के मामले में साईट विजिट की शर्त के साथ मंजूरी प्रदान की गई।

बेहतर कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित : बैठक में मेयर मधु आजाद ने कहा कि हमें कार्यों को स्ट्रीम लाईन करके उनकी गति को तेज करना है, ताकि आमजन को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि अधिकारी सिस्टम को सुधारने की शुरूआत करें,  पूरी मेयर टीम एवं निगम पार्षद इस मामले में अधिकारियों के साथ हैं। जो एजेंसी टैंडर में कम राशि रखती है, उससे एडीशनल परफॉरमैंस सिक्योरिटी राशि जमा करवाएं तथा एक सप्ताह में अगर यह राशि जमा नहीं करवाई जाती है, तो एजेंसी की ईएमडी जब्त करके उसे एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित करें। जो अधिकारी सिस्टम को सुधारने सहित बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में मेयर मधु आजाद के साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा, कार्यकारी अभियंता तुषार यादव, सुंदर श्योराण, विशाल गर्ग एवं डीएस भड़ाना उपस्थित थे।

error: Content is protected !!