मंगलवार को हुई बरसात में सैक्टर-29 क्षेत्र में जलभराव होने पर नगर निगम अधिकारियों को संभालनी पड़ी जलनिकासी की कमान गुरूग्राम, 27 जुलाई। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने मंगलवार को सैक्टर-29 क्षेत्र में बरसात के कारण हुए जलभराव के बारे में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों से जवाब मांगा है। मेयर ने कहा कि सैक्टर-29 क्षेत्र जीएमडीए के अधीन आता है तथा मंगलवार को यहां पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का कार्यक्रम था। कार्यक्रम स्थल के पास स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के ओवरफ्लो होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए जलनिकासी की कमान अपने हाथों में संभाली तथा तुरंत ही जलनिकासी के प्रबंध नगर निगम द्वारा किए गए। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जीएमडीए के अधीन आता है तथा इस क्षेत्र में जलभराव ना हो व जलनिकासी के प्रबंध करने की जवाबदेही जीएमडीए की ही है। मंगलवार को हुई बरसात में इस क्षेत्र में जलभराव होना जीएमडीए के संबंधित अधिकारियों की कोताही को दर्शाता है। इस मामले में उन्होंने जीएमडीए के अधिकारियों से जवाब मांगा है तथा इस मामले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसा भेजी जाएगी। Post navigation महाराजा अग्रसेन के नाम से जाना जाएगा हिसार एयरपोर्ट: सुधीर सिंगला गुरूग्राम निगम की वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ों रूपए के कार्यों को दी गई मंजूरी