डॉयल 112 की एक कॉल ने रूकवाया पार्क में बन रहा अवैध मंंिदरसैक्टर 11 लाल क्वाटर में बन रहा था बिना परमिशन के मंदिर5 मिनट में पहुची पुलिस की गाड़ी, निमार्ण रूकवायालोगो ने की सरकार की डॉयल 112 योजना की तारीफ रमेश गोयत पंचकूला। प्रदेश सरकार की डॉयल 112 योजना लोगों को सार्थक सिद्ध हो रही है। डॉयल 112 की एक कॉल ने पार्क में बन रहे अवैध मंंिदर के निर्माण को रूकवाया दिया। इससे पहले लोगों की शिकायत रहती थी कि पुलिस फोन करने के बाद भी नही आ आती है। सैक्टर 11 के लाल क्वाटर में सोमवार को बिना परमिशन के एक मंदिर बनाया जा रहा था। आस-पडौस के सभी लोगों ने अवैध मंंिदर के निर्माण के लिए रोकने के लिए जोर लगाया। मगर मंदिर बनाने वाला व्यक्ति ने किसी कि भी नही सुनी। जिसको लेकर आपस में झगड़ा मारपीट भी हुई। लोगों ने डॉयल 112 पर एक कॉल कर दी। डॉयल 112 पर कॉल पहुचते ही 5 मिनट में पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस व नगर निगम के जेई प्रदीप ने मौके पर पहुचकर मंदिर बनवा रहे व्यक्ति सें मंदिर बनवाने की नगर निगम से परमिशन की मांग की। परमिशन न होने के कारण पुलिस ने अवैध मंंिदर के निर्माण का कार्य रूकवा दिया। मौके पर लोगो ने सरकार की डॉयल 112 योंजना की तारीफ की। सैक्टर 11 लाल क्वाटर के लोगों व महिलाओं ने बताया कि मंदिर बनवाने वाला व्यक्ति पंचकूला एचपीएससी में डाईवर के पद पर तैनात है। सैक्टर 11 लाल क्वाटर के सरकारी मकान में ही रहता है। पार्क लोगों के घूमने के लिए है। मगर यह व्यक्ति पार्क में अपना मंदिर बनवाना चहाता है। इस व्यक्ति से पूरी गली के पढने वाले बच्चें भी परेशान है, क्योकी सुबह-शाम को अपने घर पर तेज आवाज में लॉऊडस्पीकर बजाता है। अपने आप को भगवान का सबसे बड़ा भगत बताता है। नगर निगम के आयुक्त घर्मबीर सिंह व मेयर कुलभुषण गोयल ने बताया कि शहर में सभी पार्क नगर निगम के तहत है, किसी को भी पार्को में अवैध निर्माण की इजाजत नही है। पार्क लोगों के लिए घूमने हेतू बनाए गए है, ना कि मदिंर बनाने के लिए। किसी को भी अवैध निर्माण नही करने दिया जाएगा। Post navigation पंचकूला: सेक्टर 26 पॉलीक्लिनिक में ओपीडी सेवाएं शुरू हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रेसन के नाम