साधारण बीमारियों का इलाज मरीजों को घर के पास ही मिलेगा: डॉ मुक्ता कुमार

रमेश गोयत

पंचकूला, 26 जुलाई। सेक्टर 26 पॉलीक्लिनिक पंचकूला में नार्मल डिलीवरी (2437), सामान्य ओपीडी, दन्त ओपीडी, गाइनी ओपीडी के साथ-साथ स्पेशलिस्ट ओपीडी सेवाएं भी शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार के दिशा निर्देश अनुसार अब घग्गर पार इलाके व ग्रामीण इलाके के मरीजों को साधारण बिमारियों के इलाज के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में नही आना पड़ेगा बल्कि तमाम यह सुविधाए उन्हें पंचकूला सेक्टर 26 पॉलीक्लिनिक में ही मिलेंगी।

पॉलीक्लिनिक में अब मेडिसिन ओपीडी, आॅर्थो ओपीडी, नेत्र ओपीडी, पैथोलॉजी व बायोकेमिस्ट्री जैसी तमाम सुविधाएँ मुहैया करवाई जाएगी और इन ओपीडी के लिए अलग-अलग दिन भी निर्धारित किये गए है ताकि मरीजों को इलाज के लिए दिक्क्तों का सामना ना करना पड़े व निम्न निर्धारित दिन में पहुंचकर अपना इलाजÞ करवा सके। महिलाओं को अभी तक डिलीवरी के लिए सिविल अस्पताल ही जाना पड़ता था, किन्तु जल्द ही डिलीवरी सेवाएं व नलबंदी भी पालीक्लिनिक में शुरू कर दी जाएगी।

पॉलीक्लिनिक में स्पेशलिस्ट ओपीडी सेवाएं शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। अस्पताल में स्पेशलिस्ट ओपीडी शुरू होने से साधारण बीमारियों का इलाज मरीजों को उनके घर के पास ही मिल सकेगा और सिविल अस्पताल में सामान्य बीमारी वाले मरीजों का दबाव भी कम होगा।

error: Content is protected !!