ठेकेदार कर रहे मनमानी, काम की गुणवत्ता का नही रखा जा रहा ध्यान
हरे भरे पेड़ो व झाड़ियो के बीच लगाई जा रही बिजली की लाईन

रमेश गोयत

चंडीगढ़/पंचकूला। हरियाणा में बिजली कंपनी व ठेकेदारों द्वारा नए खंभे लगाकर लाइन बिछाई जा रही है, लेकिन खंभा लगाने में नियम कायदों का कोई भी पालन नही किया जा रहा है। जो खंभे लगाए जा रहे है उनकी नींव कमजोर होने से खतरे की आशंका बनी रहत्ती है। कई बार कही-कही खंभे गिर भी गए है। ठेका पद्धति से नए खंभे लगाकर लाइन बिछाई जा रही है। मगर बिजली के खंभा लगाने में कोई भी नियम कायदों का पालन नही हो रहा है। जहा भी खाली जगह मिली वही खडा खोदा और पोेल लगा दिया। पंचकूला में भी 11 केवी लाइन के लिए खंभे खड़े करने में लापरवाही बरती जा रही है। पंचकूला के चंडी मंिदर एरिया में बिजली कंपनी के ठेकेदारों हरे भरे पेड़ो व झाड़ियो के बीच ही बिजली की लाईन के पोल लगा दिए। जब भी कभी बिजली कि लाईन में फाल्ट आने के बाद मैंटिनैस विभाग के कर्मचारी समय पर पहुचना तो दूर फाल्ट भी नही ढूंढ पाएगें। क्योकी झाड़ियो और पेड़ों के बीच पहुचना बहुत ही मुशिकल है। समय पर बिजली का फाल्ट दूर ना होना उपभोगताओं को परेशानी व बिजली निगम की फजिहत होती है।

ठेकेदारो द्वारा काम की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सामान्य ढंग से गड्ढे खोदकर उसमें मिट्टी भरा जा रहा है। सीमेंट का बिलकूल भी उपयोग नहीं हो रहा है। वहीं ऐसे स्थान पर खम्बे लगाए जा रहे है जहां पर गिरने की संभावना अधिक है। घटिया क्वालिटी से पोल सहित अन्य सामान लगाकर ठेकेदार इतिश्री कर रहे हैं। जबकि नियमानुसार प्रयुक्त सामान की जांच करने का जिम्मा अधिकारियों का है। इससे खंभे टेढ़े-मेढ़े खड़े दिखाई दे रहे है। कई जगह खंभे गिर भी रहे है। ठेकदार बिजली पोल लगाने में नियमो को ताक पर रख रहे है। कई जगह तो कम हाइट के खंभे भी लगाए जा रहे हैं। जो बिजली विनियम आयोग के नियम के विरूद्ध है।

कंज्यूमर एसोसिएशन के प्रधान एनसी राणा व महासचिव वीके शर्मा ने बताया कि शहर में बिजली विभाग नए बिजली खंभे लगाए जा रहे है लेकिन खंभा लगाने में नियम कायदों का कोई भी पालन नही किया जा रहा है। जिससे घटिया क्वालिटी के पोल सहित अन्य सामान लगा कर ठेकेदार अधिक कमाई करने में लगे हुए हैं। लोगो का आरोप है कि खंभे लगाते समय नियमों की अनदेखी की जाती है।

error: Content is protected !!