कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन रमेश गोयत पंचकूला, 25 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रविवार को शहीद मेजर संदीप सांकला चैक सेक्टर-2 पंहुचकर शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन इंडियन एक्स सर्विसमेंन मूवमेंट पंचकूला की ओर से किया गया। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे व अन्य सेवानिवृत आर्मी आॅफिसर शामिल थे। इस अवसर पर बोलते हुये लेफ्निेंट कर्नल एसएस कालिया ने कहा कि इंडियन एक्स सर्विसमेंन मूवमेंट का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण व देश की भलाई के लिए कार्य करना हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैं, जिसमें देश की एकता व अखंडता के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस अवसर पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। Post navigation पंचकूला: प्रदेश में बिजली के खंभें लगाने के नियम कायदों का नही हो रहा पालन पंचकूला: कज्यूमर्स एसोसियएशन ने किया स्वर्गीय एसएस सैनी की याद मे पौधारोपण