ओलम्पिक के शुभारंभ को देखते हुए बोले थे मनोहर पहले ही दिन हॉकी के खिलाड़ी चमके,महिला खिलाड़ियों ने दी कड़ी चुनौती रोहतक 24 जुलाई : प्रदेश के खिलाड़ियों ने पहले ही दिन टोक्यो में जीत हासिल करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विशुद्ध हरियाणवी में लठ गाड़ने वाली बात सच कर दी है । ये बात प्रदेश के ओ एस डी गजेंद्र फौगाट ने कही ।आज हॉकी में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ देश के हॉकी खिलाड़ियों ने 3-2 से जीत दर्ज की जिसमें हरियाणा के सुमित व सुरेंद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । फौगाट ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने स्वयं चंडीगढ़ में ओलंपिक के शुभारंभ समारोह का अवलोकन किया और खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई की ।इस मौके पे उनके साथ खेल मंत्री संदीप सिंह,खेल निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित रहे । इस मौके पे गजेंद्र फौगाट ने कहा कि आज महिला हॉकी ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ नीदरलैंड टीम के साथ खेलते हुए गजब के मैच का प्रदर्शन किया । इस मैच में सविता पूनिया,रानी रामपाल,नेहा गोयल,मोनिका मलिक समेत हरियाणा की कई खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड की खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए । हालांकि भारतीय महिला हॉकी टीम 5 – 1 से हार गई लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया । गजेंद्र फौगाट ने पहले ही दिन वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मैडल जीतने पे सब देशवासियों को बधाई दी ।सूचना देते हुए फौगाट ने बताया कि कल 25 जुलाई को भारतीय हरियाणा के मुक्केबाज मनीष कौशिक, शूटर मनु भाकर आदि खिलाड़ी ओलम्पिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उतरेंगे । Post navigation बलराज कुंडू ने अजायब गांव में निर्धन बच्चों की पढ़ाई के लिये पुस्तकालय में दी आर्थिक सहायता गुरूग्राम का रंगकर्मी अर्जुन वशिष्ट पूरे हरियाणा का प्रधान