कुंडू बोले- गरीब बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में आड़े नहीं आने दूंगा आर्थिक परेशानी। डॉ. भीम राव अम्बेडकर युवा संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की बलराज कुंडू ने। महम, 24 जुलाई : विधायक बलराज कुंडू आज महम हल्के के गांव अजायब पहुंचे और डॉ भीम राव अम्बेडकर युवा संगठन द्वारा संचालित पुस्तकालय में निर्धन परिवारों के बच्चों की बेहतर शैक्षणिक तैयारियों के लिये 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। कुंडू ने अम्बेडकर युवा संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा गांव में जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों की तैयारियों के लिये लाइब्रेरी संचालित करना बहुत अच्छी पहल है और वे यह देखकर बेहद प्रभावित हुए हैं। उन्होंने लाइब्रेरी में जरूरत के अन्य सामान की मदद का भी आश्वासन दिया जिसका गांव के बुजुर्गों एवं युवा संगठन द्वारा तालियां बजाकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मैं अपने महम हल्के के गरीब एवं जरूरतमंद बेटे-बेटियों को उनकी पढ़ाई-लिखाई में आर्थिक कमजोरी को बाधा नहीं बनने दूंगा। Post navigation सीएम मनोहरलाल को भरोसा, प्रदेश के खिलाड़ी लाएंगे मैडल : गजेंद्र फौगाट सी एम ने कहा टोक्यो में लठ गाड़ेंगे,पहले दिन ही जीत से हुई शुरुआत