जिला में अब तक वैक्सीन की 1710548 डोज़ लगाई जा चुकी है गुरुग्राम, 23 जुलाई। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज 08 हजार 390 लोगों को 35 केन्द्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो सहित जिला में वैक्सीन की 17 लाख 10 हजार 548 डोज़ लगाई जा चुकी है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 07 सरकारी व 28 निजी अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 5268 लोगों को पहली व 841 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। डॉ सिंह ने कहा कि आज 45 वर्ष से अधिक आयु के 628 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 1453 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई। हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई गई वैक्सीन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज 05 वर्कर्स को पहली व 99 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। उन्होंने बताया कि जिला में आज 01 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली व 81 को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में आज 100 नागरिकों को स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व विदेश जाने के लिए चयनित 51 लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज़ दी गई। वही हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर चलाये गए टीकाकरण कार्यक्रम में 49लोगों को कॉवेक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ मिलाकर 1710548 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। डॉ एम. पी सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपना व अपने सभी परिचित का टीकाकरण करवाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस मुहिम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाए। Post navigation शनिवार को गुरुग्राम में 06 केन्द्रों पर कॉवेक्सीन व 13 केन्द्रों पर कोविशील्ड की केवल दूसरी डोज़ लगाई जाएगी गुरुग्राम में शुक्रवार को 06 नागरिकों ने कोरोना को हराया वहीं पिछले 24 घंटे में आए 09 पॉजिटिव केस