मंहगी पड़ सकती है लापरवाही संक्रमण की धीमी रफ्तार को हलके में न ले नागरिक *कोविड उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना करें सुनिश्चित गुरुग्राम 21 जुलाई : उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में निरंतर कमी देखी जा रही है ,लेकिन इसके बावजूद भी आमजन को सतर्क रहने की जरूरत है। लापरवाही नुकसान दायक साबित हो सकती है। अभी तक कोविड-19 संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। सभी जिलावासी स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर सतर्क रहे तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोविड संक्रमण ढलान की ओर है तथा जिलावासी भविष्य के लिए सतर्क रहे एवं लापरवाही न बरतें। सभी जिलावासी कोविड उचित व्यवहार को जीवन का हिस्सा बनाएं। वे हमेशा मास्क का प्रयोग करे, 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करें तथा अपने हाथों को बार-बार हैंड सेनेटाइजर या साबुन एवं पानी से साफ करते रहें। अनावश्यक रूप से भीड़ का हिस्सा न बने तथा तंग बाजारों में जाने से बचें। सरकार द्वारा जारी कोविड हिदायतों का स्वैच्छा से पालन करेें। यह सभी हिदायतें आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जारी की गई है। जिला प्रशासन द्वारा घरों में एकांतवास में रह रहे मरीजों को मैडिकल किट वितरित की गई है, जिनमें आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण, दवाईयां एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाई व काढ़ा शामिल है। Post navigation विपक्ष को रास नही आ रही महिलाओं की मंत्रिमंडल में बढ़ोतरी : सुमित्रा चौहान दो प्रवासी महिला मजदूरों की बिजली करंट सेे दर्दनाक मौत